टीम विराट ने सोमवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (MRF Tyres ICC Test Team Rankings) में अपनी नंबर एक पायदान को बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलिया (#INDvAUS #INDvsAUS) को पिछले दिनों टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद टीम +इंडिया 116 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर चल रही है. पर अच्छा खासा फायदा हुआ है दक्षिण अफ्रीका को.
3-0 South Africa! ????????
— ICC (@ICC) January 14, 2019
Pakistan are all out for 273, the Proteas win by 107 runs at the Wanderers to seal the series sweep!#SAvPAK scorecard https://t.co/jCOIZUOF6T pic.twitter.com/ST6Qp5tUB4
पाकिस्तान का 3-0 से सफाया करने के बाद दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को पछाड़कर दूसरी पायदान पर कब्जा जमा लिया. इस सफाए से दक्षिण अफ्रीका को चार अंकों का फायदा हुआ. और वह 110 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गया है.
यह भी पढ़ें: Ind vs Aus: विराट कोहली ने दूसरे वनडे से पहले अनुष्का शर्मा के साथ पोस्ट की फोटो तो फैंस ने दी यह नसीहत
दक्षिण अफ्रीका के बाद इंग्लैंड का नंबर है, जो 108 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. 3-0 से हार का का पाकिस्तान को नुकसान हुआ है. और वह फिसलकर श्रीलंका के बाद सातवें नंबर पर आ गया है. सीरीज की शुरुआत के समय पाकिस्तान के 92 प्वाइंट्स थे, लेकिन अब उसके श्रीलंका से तीन कम और कुल 88 अंक हैं.
VIDEO: विराट कोहली एडिलेड में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
न्यूजीलैंड 107 अंकों के साथ इंग्लैंड से सिर्फ एक पायदान पीछे है. और इंग्लैंड को आगे बने रहने के लिए उसे विंडीज के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट टेस्ट की सीरीज के सभी मैच जीतने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं