विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2017

इस बल्लेबाज ने क्रिकेट जगत को किया हैरान, 57 छक्के और 27 चौके उड़ाते हुए बना डाले 490 रन

साउथ अफ्रीका के एक बल्लेबाज ने अपने 20वें जन्मदिन पर एक रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली है.

इस बल्लेबाज ने क्रिकेट जगत को किया हैरान, 57 छक्के और 27 चौके उड़ाते हुए बना डाले 490 रन
इस बल्लेबाज ने क्रिकेट जगत को किया हैरान
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के एक बल्लेबाज ने अपने 20वें जन्मदिन पर एक रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली है. इस पारी की बदौलत उन्होंने अपना नाम क्रिकेट के रिकॉर्ड बुक में अपन नाम दर्ज करवा लिया. 50 ओवर के मैच में उन्होंने व्यक्तिगत 490 रन बनाकर क्रिकेट जगत को हैरत में डाल दिया. इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी पारी में 151 गेंदों को सामना कर 57 छक्के सहित 27 चौके उड़ाए. इनकी इस धुआंधार पारी की बदौलत टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 677 रन बना दिए. इस बल्लेबाज का नाम है शेन डैड्सवेल, जिन्होंने एनडब्ल्यू पुके की ओर से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया. शेन डैड्सवेल एक विकेट कीपर बल्लेबाज हैं. इस पारी से पहले उनका व्यक्तिगत स्करो महज 42 रन था. लेकिन उन्होंने अपने 20वें जन्मदिन को अपनी धुआंधार पारी से खास बना दिया. 
 
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी पर पूर्व कप्तान कपिल देव ने दिया यह बड़ा बयान
 
बीते शनिवार को खेले गए इस मैच में शेन डैड्सवेल की टीम एनडब्लयू पुके ने पॉच डॉर्प के खिलाफ मैच खेला था. शेन डैड्सवेल एक दांय हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस पारी की बदौलत अपने लिए नेशनल टीम के दरवाजे भई खटखटा दिए. साउथ अफ्रीकी चयनकर्ताओं ने निश्चित तौर पर शेन की इस पारी पर गौर किया होगा. वनडे क्रिकेट में कोई बल्लेबाज मुश्किल से दोहरा शतक बनाता है, लेकिन शेन ने तो 490 रन की पारी खेल दी. सचमुच उनकी यह पारी यादगार रहेगी.

VIDEO: महेंद्र सिंह धोनी ने दिया आलोचकों को जवाब
अब साउथ अफ्रीकी चयनकर्ताओं को तय करना है कि शेन को वो नेशनल टीम के लिए तैयार मानते हैं कि नहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com