विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2018

दक्षिण अफ्रीका दौरे में विराट कोहली की टीम इंडिया ने जीता दिल, इस समस्‍या के समाधान के लिए दिया दान..

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन शहर की जल समस्‍या के लिए आर्थिक सहयोग दिया है.

दक्षिण अफ्रीका दौरे में विराट कोहली की टीम इंडिया ने जीता दिल, इस समस्‍या के समाधान के लिए दिया दान..
विराट कोहली और फाफ डु प्‍लेसिस ने केपटाउन की जल समस्‍या के समाधान के लिए एक लाख रैंड दान किए हैं
जोहानेसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन शहर की जल समस्‍या के समाधान के लिए आर्थिक सहयोग दिया है. भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने पानी की कमी की गंभीर संकट से जूझ रहे केपटाउन शहर में पानी की बोतल पहुंचाने और बोरवेल बनवाने के लिए लगभग साढे आठ हजार डॉलर की राशि दान की है. टी20 सीरीज के अंतर्गत शनिवार को हुए तीसरे और आखिरी मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने 1,00,000 रैंड (दक्षिण अफ्रीकी मुद्रा) ‘द गिफ्ट ऑफ दी गिवर्स फाउंडेशन’ को दान में दिए. यह अफ्रीकी महाद्वीप का सबसे बड़ा आपदा राहत संगठन है.  फाउंडेशन के चेयरमैन इम्तियाज सुलिमान ने कहा कि दान में मिली इस राशि का अच्‍छे काम के लिए इस्‍तेमाल किया जाएगा. फाउंडेशन इस मदद के लिए भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की सराहना करती है. इस मदद से हमें उन क्षेत्रों में बोरवेल बनवाने में मदद मिलेगी, जो पानी की कमी से जूझ रहे हैं. फंड का इस्‍तेमाल मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के घरों में पानी पहुंचाने के लिए भी किया जाएगा.

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की कोहली की तारीफ
पिछले माह केपटाउन के रहवासियों के लिए प्रतिदिन अधिकतम 50 लीटर पानी इस्‍तेमाल करने की सीमा निर्धारित कर दी गई थी. शहर के मेयर ने कहा था कि जलसंकट बेहद गंभीर होता जा रहा है और इसमें केपटाउन के हर नागरिक को सहयोग करना होगा. फाफ डु प्‍लेसिस ने कहा कि केपटउन में दोनों टीमों को भी जलसंकट से सामना करना पड़ा था. कोहली से चर्चा के बाद हमने कुछ जर्सी पर टीम के सदस्‍यों के हस्‍ताक्षर कराकर इनकी नीलामी का फैसला किया. इससे जो भी राशि मिली, उसका केपटाउन जल संकट के समाधान में इस्‍तेमाल किया जाएगा.गौरतलब है कि विराट कोहली ब्रिगेड ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे में शानदार प्रदर्शन करते हुए वनडे और टी20 सीरीज अपने नाम की. टीम इंडिया ने जहां वनडे सीरीज 5-1 से जीती, वहीं टी20 सीरीज में वह 2-1 से विजयी रही थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com