कानपुर वनडे में शॉट खेलते एबी डिविलियर्स
कानपुर:
आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीकी टीम पर कानपुर वनडे में धीमी गेंदबाज़ी करने के लिए जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स के मैच फ़ीस से 40 फ़ीसदी रकम काट ली है, जबकि टीम के बाक़ी खिलाड़ियों की 20 फ़ीसदी मैच फ़ीस काटी गई है।
कानपुर वनडे में अफ़्रीकी टीम ने आख़िरी के दो ओवर तय समय सीमा के बाद डाले, जिसकी वजह से मैच रेफ़री ने जुर्माना लगाया है। डिविलियर्स इससे पहले स्लो ओवर रेट के लिए एक मैच का बैन झेल चुके हैं।
आईसीसी के नियम 2.5.1 के मुताबिक टीम के खिलाड़ियों से प्रति ओवर के लिए 10 फ़ीसदी मैच फ़ीस काटी जाती है और कप्तान की मैच फ़ीस से दो गुणा रकम काटी जाती है। यहां अफ़्रीकी टीम ने दो ओवर तय समय सीमा से बाहर फेंके हैं। इससे पहले भी डिविलियर्स दो बार स्लो ओवर रेट फेंकने के दोषी पाए जा चुके हैं।
पहली बार उनकी टीम पर नवंबर 2014 में पर्थ वनडे में जुर्माना लग चुका है। दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में भी दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने धीमी गेंदबाज़ी की थी। एक साल में दो बार स्लोर ओवर रेट के लिए जुर्माना लगने की वजह से डिविलियर्स बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक वनडे मैच में बैन झेल चुके हैं।
आईसीसी के मुताबिक कानपुर वनडे में स्लो ओवर रेट का जुर्माना पहली ग़लती मानी जा रही है। अगर इस सीज़न अफ़्रीकी टीम पर एक बार फिर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगता है तो कप्तान डिविलियर्स पर एक मैच का बैन लगाया जा सकता है।
कानपुर वनडे में अफ़्रीकी टीम ने आख़िरी के दो ओवर तय समय सीमा के बाद डाले, जिसकी वजह से मैच रेफ़री ने जुर्माना लगाया है। डिविलियर्स इससे पहले स्लो ओवर रेट के लिए एक मैच का बैन झेल चुके हैं।
आईसीसी के नियम 2.5.1 के मुताबिक टीम के खिलाड़ियों से प्रति ओवर के लिए 10 फ़ीसदी मैच फ़ीस काटी जाती है और कप्तान की मैच फ़ीस से दो गुणा रकम काटी जाती है। यहां अफ़्रीकी टीम ने दो ओवर तय समय सीमा से बाहर फेंके हैं। इससे पहले भी डिविलियर्स दो बार स्लो ओवर रेट फेंकने के दोषी पाए जा चुके हैं।
पहली बार उनकी टीम पर नवंबर 2014 में पर्थ वनडे में जुर्माना लग चुका है। दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में भी दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने धीमी गेंदबाज़ी की थी। एक साल में दो बार स्लोर ओवर रेट के लिए जुर्माना लगने की वजह से डिविलियर्स बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक वनडे मैच में बैन झेल चुके हैं।
आईसीसी के मुताबिक कानपुर वनडे में स्लो ओवर रेट का जुर्माना पहली ग़लती मानी जा रही है। अगर इस सीज़न अफ़्रीकी टीम पर एक बार फिर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगता है तो कप्तान डिविलियर्स पर एक मैच का बैन लगाया जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईसीसी, दक्षिण अफ्रीकी, कानपुर वनडे, एबी डिविलियर्स, South Africa, Slow Over-rate, Kanpur ODI, ICC, AB De Villiers