विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2014

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर शृंखला में अजेय बढ़त बनाई

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर शृंखला में अजेय बढ़त बनाई
बुलावायो:

दक्षिण अफ्रीका ने रेयान मैकलारेन और वेन पार्नेल के तीन-तीन विकेट की बदौलत दूसरे एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को 61 रन से मात देकर तीन मैचों की शृंखला पर कब्जा कर लिया।

मैकलारेन के आठ ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट और पार्नेल के नौ ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के 257 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 196 रन पर सिमट गई। इससे दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की शृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में 93 रन से जीत दर्ज की थी।

दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद फाफ डु प्लेसिस (55) के अर्धशतक और डेविड मिलर के 45 रन के योगदान से 49.4 ओवर में 257 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए ब्रायन विटोरी, प्रोस्पर उत्सेया और जॉन नुम्बु ने दो-दो विकेट चटकाए।

इस लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन कोई बड़ी भागीदारी नहीं बन सकी और टीम 49.1 ओवर में 196 रन पर सिमट गई। मैकलारेन और पार्नेल के तीन-तीन विकेट के अलावा इमरान ताहिर ने दो विकेट प्राप्त किए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे, रेयान मैकलारेन, वेन पार्नेल, दक्षिण अफ्रीका-जिम्बाब्वे वनडे सीरीज, South Africa Vs Zimbabwe, Ryan McLaren, Wayne Parnell
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com