विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2013

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर पार्नेल का अदालत में आत्मसमर्पण, मिली जमानत

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर पार्नेल का अदालत में आत्मसमर्पण, मिली जमानत
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जुहू ‘रेव पार्टी’ मामले में वांछित दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर वेन पार्नेल ने आज स्थानीय अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पार्नेल को बाद में जमानत दे दी गई।
मुंबई: जुहू ‘रेव पार्टी’ मामले में वांछित दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर वेन पार्नेल ने आज स्थानीय अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पार्नेल को बाद में जमानत दे दी गई।

इस मामले के आरोप पत्र में पार्नेल को वांछित आरोपी दर्शाया गया था।

पिछले महीने विशेष एनडीपीएस अदालत ने इस मामले में दायर आरोप पत्र की प्रति आरोपियों को दी थी जिसमें क्रिकेटर राहुल शर्मा के अलावा अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा अग्निहोत्री भी शामिल थे।

मुंबई पुलिस ने छह मार्च को इस मामले में आरोप पत्र दायर किया था जिसके बाद अदालत ने सभी आरोपियों को समन भेजे थे।

एक होटल में छापे के बाद राहुल, अपूर्व और शिल्पा के अलावा अन्य लोगों को पकड़ा गया था।

पुलिस ने पिछले साल मई में जुहू के होटल में चल रही पार्टी के दौरान छापा मारा था जहां कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन किया जा रहा था। पुलिस ने लगभग 86 लोगों को पकड़ा था।

एक पुलिस अधिकारी इससे पहले कहा था कि उन्होंने इस मामले में 86 लोगों के खिलाफ 1200 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है जबकि 35 आरोपियों को वांछित दिखाया है जिसमें अधिकांश विदेशी हैं। वांछित आरोपियों में वे विदेशी भी शामिल हैं, जो मेडिकल जांच के बाद देश से चले गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेन पार्नेल, रेव पार्टी, जुहू रेव पार्टी, Wayne Parnell, Drug Case, Mumbai Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com