विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2017

दक्षिण अफ्रीका को झटका, चोट के कारण वेन पर्नेल टी20 सीरीज से बाहर

दक्षिण अफ्रीका टीम के ऑलराउंडर वेन पर्नेल चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

दक्षिण अफ्रीका को झटका, चोट के कारण वेन पर्नेल टी20 सीरीज से बाहर
पर्नेल चोट के कारण बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं (फाइल फोटो)
पार्ल: दक्षिण अफ्रीका टीम के ऑलराउंडर वेन पर्नेल चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ जारी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. चोटग्रस्‍त होने के कारण वह दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे. बोर्ड ने वनडे सीरीज के लिए पर्नेल के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में वियान मुल्डर को शामिल किया गया है, वहीं टी-20 सीरीज के लिए पर्नेल के स्थान पर नए हरफनमौला खिलाड़ी रोबी फ्रेलिंक को टीम में जगह मिली है.टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस, बल्लेबाज हाशिम अमला, अब्राहम डिविलियर्स और जेपी ड्युम्नी को शामिल किया गया है, वहीं कगीसो रबाडा और इमरान ताहिर को आराम दिया गया है. अपने चयन पर फ्रेलिंक ने कहा, "मेरा करियर काफी लंबा रहा है और मैंने कभी भी उच्च स्तर पर सम्मान पाने की लालसा नहीं जगाई है. मैंने जो भी किया उसमें आनंद लिया है और आशा है कि आगे भी अच्छा करूंगा."

वीडियो: टीम इंडिया की सीरीज जीत में रोहित शर्मा चमके
दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, फरहान बहरादीन, क्विंटन डी कॉक, अब्राहम डिविलियर्स, जेपी ड्युम्नी, रोबी फ्रेलिंक, बियुरान हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, मंगालिसो मोसेले, डेन पीटरसन, एरॉन फांगीसो, एंडिले फेलुक्वायो और तबरेज शामसी. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com