विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2013

अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया

अंतिम वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराया
पोटचेफस्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका): पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में एक विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की।

स्मिथ ने अपना 10वां वनडे शतक जड़ते हुए 116 रन की पारी खेली, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने के लिए ऑलराउंडर रेयान मैकलारेन के पारी की अंतिम गेंद पर मारे छक्के की जरूरत पड़ी, जिससे मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड के नौ विकेट पर 260 रन के स्कोर को लांघा। स्मिथ आउट होने वाले छठे बल्लेबाज रहे। जब वह पैवेलियन लौटे, तो टीम को 26 गेंद में 32 रन की दरकार थी।

न्यूजीलैंड ने इसके बाद काफी दबाव बनाया, जिससे मेजबान टीम के तीन विकेट और गिरे। पारी के अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर जेम्स फ्रैंकलिन ने डेल स्टेन को कैच करा दिया, लेकिन इससे मैकलारेन को स्ट्राइक पर आने का मौका मिला।

फ्रैंकलिन ने मैच की अंतिम गेंद शार्ट फेंकी और मैकलारेन ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर दर्शकों के बीच पहुंचा दिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की शृंखला में व्हाइटवाश से बच गया, लेकिन उसे शृंखला में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज, South Africa Vs New Zealand