
NZvsSA : केन विलियम्सन ने पहली पारी में 176 रन बनाए (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था
दूसरा टेस्ट द. अफ्रीका ने जीत लिया
तीसरा टेस्ट मैच पूरा नहीं खेला जा सका
तीन मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक टेस्ट हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जा रहा था. बारिश के कारण मैच के अंतिम दिन का खेल नहीं हो पाया, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम संघर्ष कर रही थी. अंपायरों ने काफी इंतजार के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया. कीवी कप्तान विलियमसन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन स्टम्प्स तक दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाया और 80 रनों पर टीम के पांच विकेट गिराकर उसे बैकफुट पर धकेल दिया था. कीवी टीम ने पहली पारी में 175 रनों की बढ़ता हासिल की थी. प्रोटियाज को न्यूजीलैंड को दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतारने के लिये 95 रन और बनाने थे, जो हालात को देखते हुए मुश्किल लग रहा था और उसकी हार संभव थी. हालांकि, कीवी टीम की इस सीरीज को ड्रॉ करने और तीसरे टेस्ट मैच में जीत की उम्मीद को बारिश ने धो दिया. इस कारण इस सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से जीत हासिल कर ली.
इससे पहले, दोनों टीमों के बीच पहला मैच ड्रॉ हो गया था, जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया था. ऐसे में तीसरा टेस्ट अहम था.
तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक (90), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (53) और हाशिम अमला (50) के अच्छे प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवाकर 314 रन बनाए थे. इसके जवाब में, कप्तान केन विलियनसन (176), जीत रावल (88) और टॉम लाथम (50) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाकर 175 रनों की बढ़त ले ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं