विज्ञापन
This Article is From May 25, 2015

टीम इंडिया से जुड़ेंगे सौरव गांगुली?

नई दिल्ली: टीम इंडिया में एक बार फिर सौरव गांगुली की वापसी हो सकती है। खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि टीम के साथ किसी बड़ी भूमिका में। कोलकाता में आज बीसीसीआई अधिकारियों की एक बैठक हो रही है। इसमें बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला भी हिस्सा ले रहे हैं।

इस बैठक कई अहम फ़ैसले हो सकते हैं। जगमोहन डालमिया तबियत खराब होने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन उन्हें फैसलों की जानकारी दी जाएगी। लेकिन जिस फ़ैसले पर सबकी नजर है, वो टीम के नए कोच-टीम डायरेक्टर का फैसला है।

बांग्लादेश के दौरे पर टीम अगले महीने रवाना होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम डायरेक्टर या फिर हाई परफॉर्मेंस मैनेजर जैसे पद पर सौरव गांगुली की नियुक्ति हो सकती है।

बीसीसीआई ने सौरव गांगुली के अलावा राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को भी क्रिकेट एडवाजरी कमेटी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है।

इस कमेटी में मौजूदा टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री के बने रहने की उम्मीद है और ये कमेटी नए कोच के लिए बीसीसीआई का मार्गदर्शन करेगी। बैठक में गांगुली और रवि शास्त्री भी शामिल हुए हैं।

(इनपुट- एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, सौरव गांगुली, अनुराग ठाकुर, राजीव शुक्ला, Team India, Sourav Ganguly, Anurag Thakur, Rajeev Shukla, Jagmohan Dalmia, जगमोहन डालमिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com