विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2022

IPL में तेंदुलकर को आउट करने पर दर्शकों ने कर दिया था बुरा हाल, फिर गांगुली ने बचाया',अख्तर ने बताई आपबीती

IPL: शोएब अख्तर(Shoaib Akhtar) ने अपने आईपीएल (IPL) में खेले दिनों को याद किया है और साथ ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आउट करने से जुड़ी एक खास घटना पर बात की है

IPL में तेंदुलकर को आउट करने पर दर्शकों ने कर दिया था बुरा हाल, फिर गांगुली ने बचाया',अख्तर ने बताई आपबीती
Shoaib Akhtar ने साल 2008 की एक खास घटना को किया याद

IPL: शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने आईपीएल (IPL) में खेले दिनों को याद किया है और साथ ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आउट करने से जुड़ी एक खास घटना पर बात की है.स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए अख्तर ने उस समय को याद किया है जब मुंबई में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान सचिन को आउट करने के बाद फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ा था. अख्तर ने 2008 की घटना को याद करते हुए कहा कि  2008 में केकेआर और मुंबई इंडियंस (KKR vs Mumbai In 2008 IPL) के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया था. उस मैच में केकेआर सिर्फ 67 रन बनाकर आउट हो गई थी. जिसके बाद जब मुंबई की टीम बल्लेबाजी करने आए तो पहले सचिन और जयसूर्या ओपनर के तौर पर उतरे थे. उस मैच में मैंने सचिन को पहले ही ओवर में आउट कर दिया था. उस मैच को दौरान पूरे स्टेडियम में दर्शक मौजूद थे. सचिन को आउट करने के बाद वहां पूरा सन्नाटा छा गया. दीपक हूडा ने क्रुणाल पंड्या के साथ हुए झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, कही दिल जीतने वाली बात

अख्तर ने कहा कि, वानखेड़े शानदार मैदान है. लेकिन फील्डिंग करने के दौरान उन्हें दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा था. मैं फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहा था लेकिन वहां मौजूद फैन मुझे काफी लताड़ रहे थे. जिसके बाद केकेआर कप्तान गांगुली ने मुझे वहां से हटाकर मिड विकेट पर जाने के लिए कहा उन्होंने कहा,  'ये लोग तुम्हें मार देंगे. तुम्हें किसने सचिन को आउट करने को कहा था, वो भी मुंबई में.' इस मैच में ंमुंबई को जीत मिली था. लेकिन सचिन अख्तर की गेंद पर बिना रन बनाए आउट हो गए थे. 

बता दें कि आईपीएल में साल 2008 एक मात्र ऐसा सीजन था जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शिरकत की थी. उस सीजन में अख्तर ने केकेआर के लिए अपनी उपस्थिति दर्द कराई थी. 2008 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स खिताब जीतने में सफल रहा था.  युजवेंद्र चहल ने शेयर किया डरावना अनुभव,शराब के नशे में खिलाड़ी ने 15वीं मंजिल की बालकनी से उन्हें टांग दिया था..'

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com