विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

सौरव गांगुली की पहल, अब लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की तरह भारत के ईडन गार्डन में भी बजेगी घंटी

सौरव गांगुली की पहल, अब लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की तरह भारत के ईडन गार्डन में भी बजेगी घंटी
लार्ड्स में घंटी बजाने की परंपरा का निर्वाह करते राहुल द्रविड़ (फोटो: AFP)
कोलकाता: क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान की तर्ज पर ऐतिहासिक मैदानों में शुमार भारत के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में भी घंटी लगाई जाएगी. इस बात की घोषणा बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को की है.

लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर गेंदबाजों की गैलरी के बाहर एक घंटी लटकी है, जिसे मैच की शुरुआत के समय बजाया जाता है. उस घंटी को बजाने के लिए आमंत्रण मिलना काफी सम्मान की बात मानी जाती है और गांगुली को 2014 में यह सौभाग्य हासिल हुआ था.

भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार गांगुली ने संवाददाता सम्मेलन में बताया, "हां, हम इस तरह की घंटी ईडन में लगाने जा रहे हैं. हर सुबह यह दोनों टीमों के किसी खिलाड़ी या किसी पूर्व खिलाड़ी द्वारा बजाई जाएगी। यह घंटी आयात की जाएगी और सितंबर में यहां लगाई जाएगी."

स्टेडियम में फैन जोन भी बनाया जाएगा, जहां बच्चे खेल सकें और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकें. इसकी शुरुआत सितंबर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच से होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, ईडन गार्डन, ईडन गार्ड्न्स, लार्ड्स, लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, कोलकाता, क्रिकेट, ईडन गार्डन में घंटी, Sourav Ganguly, Eden Gardens, Lords, Lords Cricket Stadium, Kolkata, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com