विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

टीम इंडिया के कप्तान कोहली के कायल हैं दादा

टीम इंडिया के कप्तान कोहली के कायल हैं दादा
सौरभ गांगुली (फाइल फोटो)
मुंबई: क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद लाखों दिलों पर राज करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के फैन हैं। दादा का कहना है कि उन्हें कोहली के जीतने की ललक और आक्रामकता बेहद पसंद है।

विराट कोहली का जुनूनी होना पसंद
मुंबई में गहनों की एक कंपनी के ब्रांड एबेंसडर बने दादा ने पत्रकारों से कहा मुझे विराट कोहली बहुत पसंद है। वे ऐसे कप्तान हैं जो हर वक्त जीतना चाहते हैं, और मुझे उनका यही जुनून अच्छा लगता है। हो सकता है वे कभी हारें और कभी जीतें, पर आपको पता है कि वे जीतने के लिए खेलते हैं। गांगुली ने यह भी कहा कि उनकी असली चुनौती विदेशी दौरों पर होगी। खासकर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका में उनकी कप्तानी की असली परीक्षा होगी।

दादा ने दक्षिण अफ्रीका से चुनौती के लिए भी टीम इंडिया को शुभकामना दी और कहा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ चुनौतीपूर्ण होगी। उनकी टीम काफी अच्छी है, खासकर स्पिनरों में इमरान ताहिर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन भारत की टीम घरेलू परिस्थितियों में बेहद मजबूत है। दो अक्टूबर से शुरू हो रहे दौरे में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ तीन टी-20, पांच वन-डे और चार टेस्ट मैच खेलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, सौरभ गांगुली, मुंबई, कंपनी के ब्रांड एबेंसडर, टीम इंडिया, Virat Kohli, Saurabh Ganguly, Mumbai, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com