विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

लोढा समिति के फैसले के अध्ययन के लिए गांगुली बीसीसीआई कार्यसमूह में

लोढा समिति के फैसले के अध्ययन के लिए गांगुली बीसीसीआई कार्यसमूह में
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को न्यायमूर्ति आरएम लोढा समिति के आदेश का अध्ययन करने और छह सप्ताह के अंदर अपनी सिफारिशें देने के लिए गठित बीसीसीआई के चार-सदस्यीय कार्यसमूह में शामिल किया गया है।

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला इस समिति के अध्यक्ष होंगे। इसमें बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और कोषाध्याक्ष अनिरुद्ध चौधरी भी शामिल हैं। बीसीसीआई की कानूनी शाखा के सलाहकार यूएन बनर्जी पैनल की सहायता करेंगे।

शुक्ला ने पैनल के सदस्यों की घोषणा करते हुए कहा कि पैनल न्यायमूर्ति लोढा समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करेगी और आईपीएल-9 के लिए खाका तैयार करेगी, जिसमें कम से कम आठ टीमें होंगी। शुक्ला ने कहा, समिति के पास लोढा समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने के लिए छह सप्ताह का समय होगा और वह सभी हितधारकों से बात करने के बाद अपनी सिफारिशें देगी।

उन्होंने कहा, समिति सिफारिशें देने से पहले कानूनी सलाहकारों से भी परामर्श लेगी, क्योंकि हम बाद में किसी तरह की कानूनी अड़चन नहीं चाहते हैं। कार्यसमूह गठित करने का फैसला रविवार को मुंबई में आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में लिया गया था, जिसमें लोढा समिति के आदेश पर चर्चा की गई थी। लोढा समिति ने चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल से दो साल के लिए निलंबित कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, बीसीसीआई, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, लोढा समिति, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, Sourav Ganguly, BCCI, IPL Spot Fixing, Lodha Committee, Rajasthan Royals, Chennai Superkings
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com