विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2012

उम्मीद है कि सचिन तेंदुलकर ईडन पर शतक लगाएंगे : सौरव गांगुली

उम्मीद है कि सचिन तेंदुलकर ईडन पर शतक लगाएंगे : सौरव गांगुली
कोलकाता: लगातार खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेल रहे सचिन तेंदुलकर की हौसलाअफजाई करते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में शतक जमाएंगे।

भारतीय टीम की मौजूदगी में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मैच के बारे में बहुत कुछ लिखा गया है। मैं सचिन को शुभकामना देता हूं। उम्मीद है कि वह यहां शतक बनाएगा। गांगुली के साथ मंच पर तेंदुलकर और भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। गांगुली ने यह भी कहा कि भारत वापसी करके शृंखला जीतेगा। उन्होंने कहा, शृंखला 1-1 से बराबरी पर है। मुझे उम्मीद है कि भारत यह शृंखला जीतेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sourav Ganguly, Sachin Tendulkar, Eden Gardens, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, ईडन गार्डन्स