विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2013

पाकिस्तान क्रिकेट को अलग थलग करने की साजिश है : पीसीबी

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ का मानना है कि कुछ तत्व पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली नहीं चाहते और न ही चाहते हैं कि सुपर लीग टी-20 टूर्नामेंट समय पर हो।

अशरफ ने एक टीवी चैनल से कहा, मुझे पता है कि विश्व क्रिकेट से पाकिस्तान को अलग थलग रखने की साजिश है। हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है और हमें यकीन है कि सुपर लीग टी-20 समय पर आयोजित होगा और पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली भी होगी। उन्होंने इसका ब्यौरा नहीं दिया कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अलग थलग कौन रखना चाहता है।

उन्होंने कहा, मुझे पता है कि कुछ निराशावादी लोग हैं, जिन्हें लगता है कि पीएसएल का आयोजन नहीं हो सकता। वे पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली भी नहीं चाहते। पीसीबी निराश नहीं है और हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, जका अशरफ, पीसीबी, Pakistan Cricket Board, PCB, Zaka Ashraf
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com