आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप, 2015 से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां...

वर्ल्डकप ट्रॉफी के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का फाइल चित्र

नई दिल्ली:

करीब दो महीने बाद शुरू होने जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप, 2015 के लिए तैयारियां ज़ोर-शोर से जारी हैं, और दूसरी ओर, 23 साल बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की सरज़मीं पर होने वाले वर्ल्डकप के लिए फैन्स में भी काफी रोमांच है। इससे पहले, 1992 का बेनसन एंड हेजेस वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की धरती पर खेला गया था। तो आइए, जानते हैं, क्रिकेट वर्ल्डकप, 2015 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तथा रोचक जानकारी...

  • आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप, 2015 में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी...
  • इन टीमों को सात-सात के दो पूलों में बांटा गया है...
  • पूल 'ए' में हैं - ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैण्ड, न्यूज़ीलैण्ड, श्रीलंका, स्कॉटलैण्ड और अफगानिस्तान...
  • पूल 'बी' में हैं - भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज़, ज़िम्बाब्वे, आयरलैण्ड और संयुक्त अरब अमीरात...
  • पूल 'ए' में अफगानिस्तान तथा स्कॉटलैंड पेप्सी वर्ल्डकप लीग चैम्पियनशिप से क्वालिफाई करके टूर्नामेंट में पहुंचीं...
  • पूल 'बी' में आयरलैंड तथा संयुक्त अरब अमीरात पेप्सी वर्ल्डकप लीग चैम्पियनशिप से क्वालिफाई करके टूर्नामेंट में पहुंचीं...
  • 44 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट के दौरान कुल मिलाकर 49 मैच खेले जाएंगे...
  • वर्ल्डकप, 2015 के सभी मैचों में DRS का इस्तेमाल होगा...
  • वर्ल्डकप, 2015 में सुपर ओवर नहीं होगा...
  • फाइनल मैच के टाई रहने या नतीजा नहीं निकलने की सूरत में दोनों टीमें संयुक्त विजेता घोषित की जाएंगी...
  • वर्ल्डकप, 2015 के लिए सबसे महंगी टिकट 22,000 रुपये की है...
  • वर्ल्डकप, 2015 के लिए सबसे सस्ती टिकट 270 रुपये की रखी गई है...
  • वर्ल्डकप, 2015 में कुल इनामी राशि रिकॉर्ड 60 करोड़ 61 लाख रुपये की होगी...
  • वर्ल्डकप, 2015 की विजेता टीम को करीब 22 करोड़ 65 लाख रुपये का इनाम मिलेगा...
  • पहला मैच 14 फरवरी, 2015 को क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा...
  • भारत का पहला मैच 15 फरवरी, 2015 को एडिलेड ओवल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ होगा...
  • वर्ल्डकप, 2015 का फाइनल मैच रविवार, 29 मार्च, 2015 को मेलबर्न में खेला जाएगा...

कुछ अन्य रोचक जानकारियां...

  • बिना कोई मैच हारे टूर्नामेंट जीतने की स्थिति में विजेता टीम की इनामी राशि बढ़ जाएगी...
  • क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में करीब 1,500 नेट गेंदबाज़ों का इस्तेमात किया जाएगा, जो खिलाड़ियों को अभ्यास कराएंगे...
  • वर्ल्डकप के 40 साल के इतिहास में यह 11वां आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप सबसे बड़ा और शायद सबसे शानदार होने की संभावना बताई जा रही है...
  • अनुमान है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप, 2015 को एक अरब से ज़्यादा लोग टीवी पर देखेंगे...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com