
सिकंदर रजा ने शतक बनाकर जिम्बाब्वे को दूसरी पारी में 377 रन तक पहुंचाया (AFP फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दूसरी पारी में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने बनाया शतक
जीत के लिए श्रीलंका के सामने है 388 रन का लक्ष्य
चौथे दिन टीम का स्कोर है तीन विकेट पर 170 रन
श्रीलंका को कल मैच के पांचवें और अंतिम दिन जीत के लिये 218 रन बनाने होंगे और उसके सात विकेट शेष हैं. श्रीलंका की उम्मीदें बहुत कुछ कुशल मेंडिस (नाबाद 60) और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 17) पर टिकी हैं, दूसरी ओर जिम्बाब्वे को अपने कप्तान और लेग स्पिनर क्रेमर से शानदार प्रदर्शन की आस होगी जिन्होंने आज लगातार 19 ओवर किए तथा 67 रन देकर दो विकेट लिए. क्रेमर ने उपुल थरंगा (27) को पेवेलियन भेजने के बाद कप्तान दिनेश चंदीमल (15) को आउट किया जबकि इस बीच बाएं हाथ के स्पिनर सीन विलियम्स ने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने (49) को अर्धशतक बनाने से रोका.
जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा का इमरान ताहिर और उस्मान ख्वाजा से खास कनेक्शन
श्रीलंकाई क्रिकेट में मुरली के बाद एक और 'नगीना', कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की
इससे पहले जिम्बाब्वे ने सुबह अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 252 रन से आगे बढ़ाई. रजा उस समय 97 रन बनाकर नाबाद थे. उन्होंने जल्द ही अपना शतक पूरा किया. उनके और वालेर के बीच सातवें विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी आखिर में दिलरूवान परेरा (95 रन देकर तीन विकेट) ने तोड़ी. इसके बाद क्रेमर ने एक छोर अच्छी तरह से संभाला. रजा की मैराथन पारी का अंत रंगना हेराथ (133 रन देकर छह विकेट) ने किया. रजा ने उनकी सीधी गेंद पर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन चूक जाने से वह बोल्ड हो गए. इसके बाद क्रेमर और डोनाल्ड टिरिपानो (19) ने नौवें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की. जिम्बाब्वे ने इससे पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-2 से हराया था. (एजेंसी से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं