SL vs PAK Final: पाकिस्तानी फैंस ने टॉस होते ही पोस्ट करने शुरू किए ऐसे संदेश लेकिन राजपक्षे ने कर दिया उदास

SK vs PAK Final: पाकिस्तानी फैंस ने बाबर आजम के टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनने के बाद ऐसे जश्न मनाना शुरू कर दिया मानो पाकिस्तान ने मैच ही जीत  लिया हो. और जब श्रीलंका ने अपने पांच विकेट 58 पर गिरा दिए, तो लगा कि फैंस की दुआएं और भरोसा सही होता दिख रहा है, लेकिन

SL vs PAK Final: पाकिस्तानी फैंस ने टॉस होते ही पोस्ट करने शुरू किए ऐसे संदेश लेकिन राजपक्षे ने कर दिया उदास

Asia Cup 2022, Sl vs Pak: भानुका राजपक्षे ने टॉप क्लास बल्लेबाजी की

खास बातें

  • भानुका राजपक्षे ने बदल दिए समीकरण
  • राजपक्षे के नाबाद 71 रन, 45 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के
  • श्रीलंका को दिला दिया राजपक्षे ने 170 का आंकड़ा
नई दिल्ली:

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में लेकर सोशल मीडिया पर माहौल बहुत ही गजब का रहा. दोनों ही टीमों के समर्थकों ने अपनी-अपनी टीम के लिए जमकर संदेश और मीम्स पोस्ट किए, लेकिन पाकिस्तानियों का उत्साह इतना ज्यादा चरम पर था  इन फैंस ने टॉस जीतते ही एक तरह से अपनी को विजेता मान लिया, लेकिन श्रीलंका पारी के आखिरी पलों में लेफ्टी राजपक्षे ने बेहतरीन बल्लेबाजी से पाकिस्तान के उन प्रशंसकों को उदास कर दिया, जो उसके टॉस जीतने ही टीम को खिताबी जीत की बधाई देने लग गए थे. इन फैंस ने इतने संदेश किए कि सोशल मीडिया पर #congratulationsPakistan ट्रेंड करने लगा.पाकिस्तानी फैंस ने बाबर आजम के टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनने के बाद ऐसे जश्न मनाना शुरू कर दिया मानो पाकिस्तान ने मैच ही जीत  लिया हो. और जब श्रीलंका ने अपने पांच विकेट 58 पर गिरा दिए, तो लगा कि फैंस की दुआएं और भरोसा सही होता दिख रहा है, लेकिन राजपक्षे ने पारी के आखिरी कुछ ओवरों में समीकरण बदल दिए. राजपक्षे ने 45 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छ्क्कों से बिना आउट हुए 71 रन बनाए और इस बेहतरीन कोशिश से श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 170 का आंकड़ा छूने में सफल रही. 

SPECIAL STORIES:  

Virat Kohli का 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक: इतना खराब भी नहीं रहा तीन साल के सूखे का सफ़र


 कोहली के बल्ले से निकला पहला टी20 शतक, तो झूम उठा सोशल मीडिया

आसिफ अली को मिल सकती है यह सख्त सजा, कभी भी आईसीसी कर सकती है ऐलान

यह देखिए मिर्जापुर के दर्शन हो गए

यह देखिए

टॉस पाकिस्तान के पक्ष में आते ही फैंस ने उसे मानो जीता हुआ भी मान लिया

शुरुआत में पाकिस्तानी बॉलरों ने अच्छा किया

यह भी पढ़ें:

अब आरपी सिंह ने चुनी अपनी टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम, इन 2 खिलाड़ियों का चयन हैरानी भरा

'ये 4 क्रिकेटर विश्व कप के बाद टी20 फौरमेट से ले सकते हैं संन्यास

'Wasim Akram की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा Asia Cup 2022 का विजेता

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com