करोड़ों भारतीय ही नहीं, पिछले करीब तीन साल से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि कोहली अपने करियर का 71वां शतक कब बनाएंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ जारी एशिया कप में वीरवार को शतक जड़ने से पहले विराट ने अपना पिछला यानी 70वां शतक करीब तीन साल पहले नवंबर 23, 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ ईडेन गार्डन में बनाया था. और इस तरह कोहली (Virat makes first T20 century) ने पिछले तीन साल का शतक का सूखा तो खत्म किया ही, साथ ही उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला शतक भी जड़ा. और कोहली का यह शतक ऐसे समय आया है, जब टी20 विश्व कप (T20 World Cup) शुरू होने में लगभग डेढ़ महीने का समय बचा है.
यह भी पढ़ें: IND vs AFG: कोहली के बल्ले से निकला पहला टी20 शतक, तो झूम उठा सोशल मीडिया
आसिफ अली को मिल सकती है यह सख्त सजा, कभी भी आईसीसी कर सकती है ऐलान
बहरहाल, विराट का यह शतक तो आया, लेकिन अपने पिछले और 71वें शतक के बीच विराट कैसी पीड़ा से गुजरे, यह सभी ने देखा. इस दौरान उनकी तीनो फौरमेटों से कप्तानी चली गयी, उनका भविष्य का प्लान गड़बड़ा गया, तो वहीं उन्हें चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ी. लेकिन अगर कोहली के आखिरी और 71वें शतकर के बीच के प्रदर्शन की समीक्षा की जाए, तो यह उतना बुरा नहीं है. कोहली का यह प्रदर्शन लगभग नब्बे के दशक के बल्लेबाजों के औसत जितना है. बस एक यही बात फैंस के गले नहीं उतरी कि कोहली लगभग तीन साल के बीच कोई शतक नहीं जड़ सके.
अपने 70वें और 71वें शतक के बीच विराट ने तीनों फौरमेटों में मिलाकर 72 मैच खेले. इन मैचों में उनकी पारियां 82 रहीं क्योंकि इसमें टेस्ट क्रिकेट भी शामिल है. इस दौरान कोहली ने 2708 रन बनाए. उनके बल्ले से इस अवधि में शतक भले ही कोई न निकला हो, लेकिन कोहली ने इन करीब पिछले तीन सालों में 26 अर्द्धशतक बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94 रन रहा.
विराट शतक से जूझने के बावजूद इस दौरान 36.10 का औसत निकालने में कामयाब रहे, तो उनका स्ट्राइक-रेट भी 73.24 का रहा. यह औसता विराट द्वारा स्थापित किए गए स्तर से भले ही मैच न करता हो, लेकिन यह औसत इतना भी खराब नहीं ही है! बहरहाल, अब जबकि कोहली ने अपने शतकों का सूखा खत्म करते हुए 71वां शतक जड़ दिया है, तो उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में कोहली के बल्ले से फिर से वैसे ही शतक निकलेंगे, जैसे करीब तीन साल पहले तक निकल रहे थे.
यह भी पढ़ें:
आसिफ अली और AFG गेंदबाज के बीच हुई लड़ाई को देखकर शोएब अख्तर भड़के, कहा, मैं वहां होता तो..'
Naseem Shah ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
'बात को देश पे मत लेना..',अख्तर के ट्वीट पर पूर्व AFG क्रिकेट प्रमुख ने किया पलटवार
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं