विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2021

Sl vs Ind 1st T20I: श्रीलंका के 3 चोटिल तेज गेंदबाज टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे

Sl vs Ind 1st T20I: श्रीलंका टीम के लिए सबसे नुकसानदायक बात वैनिंदु हसारंगा का चोटिल होना है. उनकी चोट को लेकर टीम मैनजेमेंट मैच से पहले फैसला लेगा, लेकिन उनके खेलने के आसार न के ही बराबर हैं. हसारंगा की जांघ में चोट है. पर श्रीलंका की समस्या का अंत यहीं नहीं हो जाता.

Sl vs Ind 1st T20I: श्रीलंका के 3 चोटिल तेज गेंदबाज टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे
Sl vs Ind 1st T20I: श्रीलंका टीम को खिलाड़ियों के चोटिल होने से झटका लगा है
नई दिल्ली:

Sl vs Ind 1st T20I: भारत के खिलाफ आज रविवार को खेले जाने वाले श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले मेजबान टीम को एक नहीं, बल्कि तीन झटके लगे हैं और ये तीनों ही खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. मेजबान के 28 साल के तेज गेंदबाज शिरन फर्नांडो को उंगली में चोट लगी है. 

आखिरकार नाम हुए साफ, अब इंग्लैंड तीन नहीं, बल्कि ये दो खिलाड़ी जाएंगे

सूत्रों ने बताया कि यह पुरानी चोट है, जो एक बार फिर से उभरकर सामने आ गयी है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट की स्थिति में और ज्यादा बढ गयी है और वह अब टीम से बाहर हो गए हैं. तीनों वनडे मैचों से बाहर रहे एक और तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नाडों टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. बिनुरा के बारे में सूत्रों ने कहा कि उनके टखने में चोट है और वह शुरू हो रही टी20 सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, लेफ्टी गेंदबाज बिनुरा टीम के साथ बने रहेंगे और टीम ट्रेनर और फिजियो लगातार उनके साथ काम करेंगे. 

इस वजह से भुवनेश्वर कुमार को पृथ्वी और सूर्यकुमार के साथ नहीं भेजा गया इंग्लैंड

मगर, श्रीलंका टीम के लिए सबसे नुकसानदायक बात वैनिंदु हसारंगा का चोटिल होना है. उनकी चोट को लेकर टीम मैनजेमेंट मैच से पहले फैसला लेगा, लेकिन उनके खेलने के आसार न के ही बराबर हैं. हसारंगा की जांघ में चोट है. पर श्रीलंका की समस्या का अंत यहीं नहीं हो जाता. दाएं हत्था गेंदबाज कसुन रजिथा को कमर में चोट है और वह भी टी20 से बाहर हो गए हैं. रजिथा और शिरन फर्नांदो दोनों ही बायो-बबल छोड़कर अपने-अपने घर चले गए हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com