विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2018

SL vs Eng: इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट 42 रन से जीत किया श्रीलंका का सफाया, मेजबानों के सामने 'नई चिंता

SL vs Eng: इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट 42 रन से जीत किया श्रीलंका का सफाया, मेजबानों के सामने 'नई चिंता
कोलंबो:

इंग्लैंड ने तीन क्रिकेट मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में यहां सोमवार को श्रीलंका को 42 रनों से हराकर मेजबानों का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. श्रीलंका टीम चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड द्वारा दिए गए 327 रनों के जवाब में 284 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के जॉनी बेर्यस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि बेन फोक्स मैन ऑफ द सीरीज रहे.

श्रीलंका ने सोमवार को अपने तीसरे दिन के स्कोर चार विकेट पर 53 रन से स्कोर से आगे खेलना शुरू किया. मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही और लक्षण संदाकन सात के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद, छठे विकेट के लिए कुसल मेंडिस (86) और रोशन सिल्वा (65) के बीच 102 रनों की अहम साझेदारी हुई. मेंडिस को जैक लीच ने रन आउट करके इंग्लैंड की मैच में वापसी कराई. मेंडिस के पवेलियन लौटने के बाद मेजबान टीम की पारी लड़खड़ा गई. श्रीलंका ने 226 रनों के कुल योग पर अपने नौ विकेट गंवा दिए. 

यह भी पढ़ें:  ICC T20 RANKING: कुलदीप यादव ने लगाई 'बड़ी छलांग', रैंकिंग के 'इस पहलू' से सब हैरान

मलिंदा पुष्पकुमारा ने सुरंगा लकमल के साथ मिलकर आखिरी विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की लेकिन वे टीम की हार नहीं टाल सके. लकमल को 11 के निजी स्कोर पर लीच ने आउट किया जबकि पुष्पकुमारा 42 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका ने अपने आखिरी नौ विकेट 67 रन के भीतर गंवा दिए.इंग्लैंड के लिए लीज और मोइन अली ने चार-चार विकेट लिए. हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को एक विकेट मिला. 

VIDEO: जानिए कि क्रिकेट पंडितों ने धोनी के टी-20 टीम से बाहर होने पर क्या कहा. 

इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला टेस्ट 211 और दूसरा टेस्ट 57 रन से जीता था. लेकिन तीनों टेस्टों में सबसे हैरानी की बात यह रही कि मुरलीधरन जैसे बॉलर की टीम और स्पिनरों को बेहतर खेलने के लिए प्रसिद्ध श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के तीनों स्पिनरों मोईन अली, आदिल राशिद और जैक लेच ने मिलकर 46 विकेट चटकाए. और यह दुर्दशा श्रीलंका क्रिकेट की हालत पर आंसू बहा रही है और गंभीर सवाल खड़े कर रही है. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: