लंदन:
ब्रिटेन का छह साल का एक लड़का अपने गांव की क्रिकेट टीम का स्टार बन गया है और इस दौरान उसने अपने पिता से भी अधिक रन बनाए।
न्यूपोर्ट के समीप अबरकार्न का रहने वाला हैरिसन पारसंस पुरुष लीग में खेलता है।
शुरुआत में उसे पिता जेरेमी ने मजे के लिए टीम में शामिल किया था, लेकिन जल्द ही वह चमक गया और काफी अच्छा खेलने लगा।
हाल में एक मैच में हैरिसन ने 24 रन बनाए जबकि उसके 27 वर्षीय पिता जेरेमी 15 रन का ही योगदान दे पाए। तीन बच्चों के पिता जेरेमी के हवाले से बीबीसी ने कहा, जब मैं हैरीसन के साथ बल्लेबाजी करने उतरा तो उन्हें लगा कि यह मजे के लिए है। उन्होंने कहा, लेकिन जल्द ही उसने उन्हें गलत साबित कर दिया। उसने मुझसे अधिक रन बनाए। मुझे उस पर गर्व है।
न्यूपोर्ट के समीप अबरकार्न का रहने वाला हैरिसन पारसंस पुरुष लीग में खेलता है।
शुरुआत में उसे पिता जेरेमी ने मजे के लिए टीम में शामिल किया था, लेकिन जल्द ही वह चमक गया और काफी अच्छा खेलने लगा।
हाल में एक मैच में हैरिसन ने 24 रन बनाए जबकि उसके 27 वर्षीय पिता जेरेमी 15 रन का ही योगदान दे पाए। तीन बच्चों के पिता जेरेमी के हवाले से बीबीसी ने कहा, जब मैं हैरीसन के साथ बल्लेबाजी करने उतरा तो उन्हें लगा कि यह मजे के लिए है। उन्होंने कहा, लेकिन जल्द ही उसने उन्हें गलत साबित कर दिया। उसने मुझसे अधिक रन बनाए। मुझे उस पर गर्व है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं