विज्ञापन
This Article is From May 17, 2013

स्पॉट फिक्सिंग के संदेह में चेन्नई में छह सट्टेबाज हिरासत में

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तमिलनाडु पुलिस ने शुक्रवार को क्रिकेट के छह सट्टेबाजों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इनसे 14 लाख रुपये कैश बरामद किया है।
चेन्नई: स्पॉट फिक्सिंग मामले में तमिलनाडु पुलिस ने शुक्रवार को क्रिकेट के छह सट्टेबाजों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इनसे 14 लाख रुपये कैश बरामद किया है।

पुलिस ने इनके पास से मोबाइल और कंप्यूटर बरामद किए हैं, जिनसे जानकारी मिली है कि ये करीब एक करोड़ का सट्टा लगा रहे थे।

इसके एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को कथितरूप से स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।

अपराध शाखा के अपराध जांच विभाग (सीबीसीआईडी) के एक अधिकारी ने कहा, हमने 10 जगहों पर छापे मारे और क्रिकेट के छह सट्टेबाजों को हिरासत में लिया है। यह मैच फिक्सिंग नहीं बल्कि सट्टेबाजी है। जांच अभी अपने शुरुआती चरण में है।

दिल्ली पुलिस ने भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स टीम के उनके दो साथियों अंकित चव्हाण और अजीत चंदेला को बुधवार को गिरफ्तार किया था। इस दौरान 11 सट्टेबाजों को भी पकड़ा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, स्पॉट फिक्सिंग, तमिलनाडु पुलिस, IPL, IPL6, Spot Fixing, Tamil Nadu Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com