
Sikandar Bakht Slams Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान मोहम्मद रिजवान मौजूदा समय में अपनी कप्तानी और अंग्रेजी को लेकर लोगों के निशाने पर बने हुए हैं. आए दिन लोगों को उनकी आलोचना करते हुए देखा जा सकता है. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने अब उनको अपना निशाना बनाया है. 67 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि मैं समझ ही नहीं पाता हूं कि वह क्या कहते हैं. यही नहीं बख्त ने उनकी आलोचना करते हुए आगे कहा कि जो कप्तान अपने विचारों को व्यक्त नहीं कर सकता और बोल नहीं पाता, वह कैसे एक अच्छा कप्तान हो सकता है.
सिकंदर बख्त ने जियो न्यूज के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, 'जब भी वह बोलते हैं तो मैं समझ नहीं पाता हूं कि वह क्या कह रहे हैं. जो व्यक्ति बोल नहीं सकता या खुद को अभिव्यक्त नहीं कर सकता. वह कैसा कप्तान होगा? हमने मैदान पर उनकी कप्तानी देखी है.'
रिजवान ने त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में लोगों को किया निराश
मोहम्मद रिजवान को काफी उम्मीदों के साथ पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया है. मगर वह उन उम्मीदों पर अबतक कुछ खास खरे नहीं उतर पाए हैं. पहले उनकी अगुवाई में ग्रीन टीम को त्रिकोणीय सीरीज में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा.
पाक क्रिकेट प्रेमी अभी इस हार के गम से उबर भी नहीं पाए थे कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी रिजवान एंड कंपनी पहले ही राउंड से बाहर हो गई. जिसके बाद से क्रिकेट प्रेमी और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी उनपर भड़के हुए हैं.
क्रिकेट प्रेमियों को न्यूजीलैंड दौरे पर रिजवान से चमत्कारिक प्रदर्शन की उम्मीद
मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां 29 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. पाक क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेगी. वनडे सीरीज से पहले पाक टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, इरफान खान नियाजी, नसीम शाह, सुफियान मुकीम और तैयब ताहिर.
यह भी पढ़ें- 'पहले ही तय कर लिया था...', आईपीएल के बीच आई दिल तोड़ देने वाली खबर, स्टार ऑलराउंडर ने लिया संन्यास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं