
- शुभमन गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में आठ पारियों में 90.25 की औसत से कुल 722 रन बनाए हैं.
- गिल अगर अंतिम मैच में 89 रन बनाते हैं तो डेब्यू सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे.
- वर्तमान में यह रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाए थे.
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में रनों का अंबार लगा चुके शुभमन गिल जब गुरुवार को केनिंग्टन ओवल में मैदान पर उतरेंगे तो उनकी नजरें सर डॉन ब्रैडमैन के महा-रिकॉर्ड पर होगी, जो इस दिग्गज बल्लेबाज ने 1936 में बनाया था. मौजूदा सीरीज में चार शतकीय पारी खेल चुके भारतीय कप्तान से फैंस को एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी, क्योंकि उनका बल्ला चला तो भारत एक बार फिर इंग्लैंड को टक्कर देने में सफल रहेगा. भारत अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है. ऐसे में सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला निर्णायक साबित होने वाला है. क्योंकि अगर भारत इस मैच को जीता तो वह सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल होगा. इसके अलावा अन्य कोई रिजल्ट भारत की उम्मीदों पर पानी फेर देगा.
शुभमन गिल की नजरें वर्ल्ड रिकॉर्ड पर
बतौर कप्तान शुभमन गिल की यह पहली टेस्ट सीरीज है और डेब्यू सीरीज में ही उनके बल्ले से आग उगली है. गिल मौजूदा सीरीज के चार मैचों की 8 पारियों में 90.25 की औसत से 722 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रहा. गिल पहले ही कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर चुके हैं और अगर वह सीरीज के आखिरी मैच में 89 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे.
अभी यह रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ 90.00 की औसत से पांच मैचों की 9 पारियों में 810 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 270 का रहा. ब्रैडमैन उस सीरीज में 3 शतक और एक अर्द्धशतक लगाने में भी सफल हुए थे. गिल अभी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. जबकि वह पहले ही ग्रेग चैपल (702 रन) और क्लाइव लॉयड (636 रन) को पछाड़ चुके हैं.
31 रन बनाते ही ग्राहम गूच, गावस्कर छूटेंगे पीछे
बात अगर एक सीरीज में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो गिल इस लिस्ट में अभी छठे स्थान पर हैं. लिस्ट में पहले स्थान पर ब्रैडमैन, दूसरे पर ग्राहम गूच, तीसरे पर सुनील गावस्कर, चौथे पर डेविड ग्रोवर और पांचवें पर गैरी सोबर्स हैं.
ग्राहम गूच ने 1990 में भारत में 3 मैचों की 6 पारियों में 125.33 की औसत से 752 रन बनाए थे. जबकि गावस्कर ने 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 6 मैचों की 9 पारियों में 732 रन बनाए थे. जबकि डेविड ग्रोवर ने 1985 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचों की 9 पारियों में 732 रन बनाए थे. और गैरी सोबर्स ने 1966 में इंग्लैंड दौरे पर 722 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: WCL Semifinal: भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से किया इनकार: रिपोर्ट्स
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कैसा रहेगा मौसम, जानिए पिच के मिज़ाज से लेकर ओवल में भारत के रिकॉर्ड तक, पढ़ें तमाम बातें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं