
Shreyas Iyer Viral Video: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अय्यर, जो एक कैफे में बैठे हैं और किसी से बात कर रहे हैं. इस दौरान उनके पास एक लड़की आती है और उनसे ऑटोग्राॉफ की मांग करती है. अपने सरल स्वभाव के लिए जाने जाने वाले अय्यर ने इस फैन को निराश नहीं किया और शालीनता से कागज पर साइन किए. इसके बाद उन्होंने फैन से साथ सेल्फी भी खिंचवाई. यह मोमेंट मैदान के बाहर श्रेयस अय्यर के व्यक्तित्व को दिखाता है.
Shreyas Iyer wrote a note & autograph for his fan and also took a selfie with her❤️🤌🏻
— Rajiv (@Rajiv1841) January 15, 2025
Sweetest & Kindest soul in Indian Team💫pic.twitter.com/kfVgPi70Yt
बता दें, श्रेयस अय्यर को हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है. इससे पहले अय्यर ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई की थी. जहां उन्होंने अपनी अगुवाई में टीम को 2024 का खिताब भी दिलाया था. गौतम गंभीर के बाद कोलकाता को आईपीएल का खिताब जीताने वाले अय्यर पहले कप्तान बने थे.
आईपीएल 2024 के बाद श्रेयस अय्यर के कोलकाता के साथ भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी और फ्रेंचाइजी ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं संदेश दिया था. इसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें खिलाड़ियों की नीलामी में रिकॉर्ड 26.75 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था.
श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स में रिकी पोंटिंग के साथ काम करेंगे, जिनके साथ वो पहले दिल्ली कैपिटल्स में काम कर चुके हैं. पोटिंग के कोच और अय्यर के कप्तान रहते दिल्ली कैपिटल्स 2020 आईपीएल फाइनल में पहुंची थी. श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी - पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
पंजाब किंग्स का कप्तान बनने पर श्रेयस अय्यर ने कहा,"मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना भरोसा जताया है. मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं. टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें क्षमतावान और सिद्ध प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है. मुझे उम्मीद है कि प्रबंधन द्वारा दिखाए गए भरोसे पर खरा उतरकर हम अपना पहला खिताब जीतेंगे."
श्रेयस अय्यर की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर होंगी. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की अगुवाई करते हुए उन्हें फाइनल में पहुंचाया था. इसके अलावा वो रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के 'पर कतरने' की तैयारी में BCCI, बोर्ड लेने जा रहा यह बड़ा फैसला- रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं