विज्ञापन

Today Current Affairs: सिक्किम में अब सरकारी कर्मचारी कुछ समय की छुट्टी लेकर कर सकते हैं स्किल डेवलपमेंट

भारत को स्पेन से 16 एयरबस C-295MW ट्रांसपोर्ट विमान समय से दो महीने पहले मिल गए हैं.  भारतीय रिजर्व बैंक ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का सरस्वत बैंक में विलय मंजूर कर लिया है.

Today Current Affairs: सिक्किम में अब सरकारी कर्मचारी कुछ समय की छुट्टी लेकर कर सकते हैं स्किल डेवलपमेंट
नई दिल्ली:

Today Current Affairs: करेंट अफअर्स की डेली सीरीज में हम आपके लिए लेकर आते हैं वो सभी जरूरी टॉपिक जो देश-दुनिया में चल रही है. भारत को स्पेन से 16 एयरबस C-295MW ट्रांसपोर्ट विमान समय से दो महीने पहले मिल गए हैं.  भारतीय रिजर्व बैंक ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का सरस्वत बैंक में विलय मंजूर कर लिया है. इन ताजा जानकारी से आप अपडेट रहेंगे और आपकी नॉलेज भी काफी अच्छी होगी.  आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी. जनरल नॉलेज अच्छा होने से आपके अंदर अलग कॉन्फिडेंस आएगा, साथ ही आप किसी फेक न्यूज का शिकार नहीं होंगे. पढ़िए आज का करेंट अफेअर्स. 

1. भारत को स्पेन से 16 एयरबस C-295MW ट्रांसपोर्ट विमान समय से दो महीने पहले मिल गए हैं. यह 5 से 10 टन वजन उठाकर 11 घंटे उड़ान भर सकता है और पुराने Avro विमानों की जगह लेगा.

2. भारतीय रिजर्व बैंक ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का सरस्वत बैंक में विलय मंजूर कर लिया है. यह विलय 4 अगस्त से लागू हुआ. सरस्वत बैंक देश का सबसे बड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक है.

3. गुजरात के कांडला बंदरगाह पर दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी ने देश का पहला 1 मेगावाट 'मेक इन इंडिया' ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट शुरू किया. यह हरित ऊर्जा, समुद्री प्रदूषण कम करने की दिशा में अहम कदम है.

4. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा शुरू की. अब ग्राहक बिना फिंगरप्रिंट, ओटीपी के सिर्फ चेहरे की पहचान से बैंकिंग ट्रांजैक्शन कर सकेंगे.

5. पश्चिम रेलवे ने मध्य प्रदेश की 9.5 किमी लंबी पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज लाइन पर विरासत ट्रेन सेवा फिर शुरू की. इससे प्रदेश के ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण किया जाएगा.

6. भारत मछली उत्पादन में चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना है. यह उत्पादन 2013-14 में 95.7 लाख टन था जो बढ़कर 2023-24 में 184 लाख टन तक पहुंच गया है. भारत की वैश्विक हिस्सेदारी 8% है। उत्पादन में देश के प्रमुख राज्य आंध्रा, बंगाल और कर्नाटक है.

7. इसरो, अमेरिका की AST स्पेसमोबाइल के साथ ब्ल्यूबर्ड सैटेलाइट को 2025 के अंत में श्रीहरिकोटा से LVM3 रॉकेट के जरिए लॉन्च करेगा. यह मिशन सफल रहे NISAR के बाद होगा.

8. सिक्किम में अब सरकारी कर्मचारी कुछ समय की छुट्टी लेकर अपना स्किल डेवलपमेंट सकते हैं. हाल ही में सरकार ने इसके लिए सैबेटिकल लीव नाम की स्कीम लागू की है.

9. सऊदी अरब के रियाद में हुए पहले Chess Esports वर्ल्ड कप 2025 में मैग्रस कार्लसन ने खिताब जीता. उन्होंने अलीरजा फिरोजा कोचार जीत, दो ड्रॉ और एक हार के कुल स्कोर के साथ हराया है.

10. इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने फाइनल जीता। उन्होंने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से हराया। एबी डिविलियर्स ने शतक बनाया.

ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: यूपीआई नियम बदले, एक दिन में इतने से ज्यादा बार नहीं चेक कर पाएंगे बैलेंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com