
शोएब मलिक पाकिस्तानी टीम के साथ इन दिनों इंग्लैंड में हैं... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं. वैसे तो यह टूर्नामेंट एक जून से शुरू हो रहा है, लेकिन हाईलाइट में चार जून को होने वाला भारत और पाकिस्तान का मैच है. दोनों ही टीमों की ओर से माइंडगेम भी जारी है. खासतौर से पाकिस्तानी क्रिकेटर इसका कोई मौका नहीं छोड़ रहे. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो एक-दूसरे की सराहना भी कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही पाकिस्तानी ऑलराउंडर और भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने किया, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ करना उनके लिए भारी पड़ गया और वह ट्विटर पर ट्रॉल हो गए... आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
वास्तव में शोएब मलिक आईसीसी के प्रमोशनल क्रार्यक्रम में फैन्स से रूबरू थे. आईसीसी ने ट्विटर पर #AskShoaib चैट शो आयोजित किया. एक सवाल के जवाब में ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ की और उनको टीम इंडिया का बेस्ट बॉलर बताया, लेकिन इस तारीफ के दौरान उन्होंने कुछ सवालों की आशंकाओं को खत्म करने की कोशिश में कुछ ऐसा कह दिया, जो ट्विटर पर मौजूद भारतीय क्रिकेट फैन्स को रास नहीं आया और उन्होंने उनको टारगेट कर दिया...
सबसे अच्छे भारतीय गेंदबाज पर पूछे गए सवाल के जवाब में शोएब मलिक ने कहा, 'मोहम्मद शमी भारतीय टीम के बेस्ट बॉलर हैं.' इसके बाद उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए जो कहा, उससे फैन्स नाराज हो गए. शोएब ने आगे कहा, 'मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि शमी एक मुसलमान हैं बल्कि मैंने उनकी गेंदें देखी हैं और उनका सामना भी किया है. मुझे उनकी गेंदों को खेलने में दिक्कत आई थी.'
फिर क्या था फैन्स ने शोएब मलिक की ओर से शमी के धर्म का जिक्र किए जाने को गलत बताते हुए उन्हें आड़े हाथों ले लिया.
एक अन्य फैन ने लिखा,
एक और फैन ने लिखा,
अंशुमान झा ने कहा,
वैसे शमी ने चोट के बाद वापसी करते हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले अभ्यास मैच में तीन विकेट लेते हुए शोएब मलिक की बेस्ट बॉलर वाली बात को सही भी साबित किया है.
खुद शोएब मलिक पाकिस्तान की ओर से छठी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं और पाक टीम में उनकी भूमिका अहम रहने वाली है
वास्तव में शोएब मलिक आईसीसी के प्रमोशनल क्रार्यक्रम में फैन्स से रूबरू थे. आईसीसी ने ट्विटर पर #AskShoaib चैट शो आयोजित किया. एक सवाल के जवाब में ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तारीफ की और उनको टीम इंडिया का बेस्ट बॉलर बताया, लेकिन इस तारीफ के दौरान उन्होंने कुछ सवालों की आशंकाओं को खत्म करने की कोशिश में कुछ ऐसा कह दिया, जो ट्विटर पर मौजूद भारतीय क्रिकेट फैन्स को रास नहीं आया और उन्होंने उनको टारगेट कर दिया...
सबसे अच्छे भारतीय गेंदबाज पर पूछे गए सवाल के जवाब में शोएब मलिक ने कहा, 'मोहम्मद शमी भारतीय टीम के बेस्ट बॉलर हैं.' इसके बाद उन्होंने इसे स्पष्ट करते हुए जो कहा, उससे फैन्स नाराज हो गए. शोएब ने आगे कहा, 'मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि शमी एक मुसलमान हैं बल्कि मैंने उनकी गेंदें देखी हैं और उनका सामना भी किया है. मुझे उनकी गेंदों को खेलने में दिक्कत आई थी.'
.@Baquerali2 #AskShoaib pic.twitter.com/mQdF1Zp6jH
— ICC (@ICC) May 26, 2017
फिर क्या था फैन्स ने शोएब मलिक की ओर से शमी के धर्म का जिक्र किए जाने को गलत बताते हुए उन्हें आड़े हाथों ले लिया.
@ICC @Baquerali2 Would ve agreed with him had he not entered religion on it. No need to get into religion to express ur fav.
— Avhilash Adhikari☆ (@Wild_Material) May 26, 2017
एक अन्य फैन ने लिखा,
@Wild_Material @ICC @Baquerali2 Thought of pakis is corrupted .They use only one lense .
— Arvind Srivastava (@ArvindS50029057) May 27, 2017
एक और फैन ने लिखा,
@ArvindS50029057 @ICC @Baquerali2 Im sorry but i cant agree with U mate.lets not bring nation or religion in sports.i love sachin and i love wasim akram.Both Legends.Respect
— Avhilash Adhikari☆ (@Wild_Material) May 27, 2017
अंशुमान झा ने कहा,
@ICC @Baquerali2 'Not because he is a Muslim guy'??
— Anshuman Jha (@anshumanjha_98) May 26, 2017
Totally unnecessary..
वैसे शमी ने चोट के बाद वापसी करते हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले अभ्यास मैच में तीन विकेट लेते हुए शोएब मलिक की बेस्ट बॉलर वाली बात को सही भी साबित किया है.
खुद शोएब मलिक पाकिस्तान की ओर से छठी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं और पाक टीम में उनकी भूमिका अहम रहने वाली है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं