विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2015

सानिया के ज़िन्दगी में आने से संवरा मेरा करियर : शोएब मलिक

सानिया के ज़िन्दगी में आने से संवरा मेरा करियर : शोएब मलिक
कराची: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने राष्ट्रीय टीम में वापसी का श्रेय अपनी पत्नी भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को दिया है। मलिक ने कहा कि सानिया ने उनके करियर को नया जीवन दिया है। उनकी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और पेशेवर खिलाड़ी के रूप में सफलता से वह अपने खेल में सुधार के लिए प्रेरित हुए और सफल वापसी कर सके।

मलिक ने कहा कि सानिया दौरों पर उन्हें सहज बनाती हैं और उस समय जब वह क्रिकेट के बारे में किसी से चर्चा करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘कई बार आप टीम में खिलाड़ियों के साथ बात नहीं कर पाते या अपने विचार और अहसास साझा नहीं कर पाते, लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास सानिया है। वह मुझे वह सहजता देती है जहां मैं खिलाड़ी के स्तर पर उसके साथ चीजों पर चर्चा कर सकता हूं और अच्छी सलाह ले सकता हूं।’’
 

मलिक ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि अपनी सफलता के लिए उसने कितनी कड़ी मेहनत की है और यह मुझे क्रिकेट में ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करता है। यही कारण है कि मैं पाकिस्तान टीम में सफल वापसी कर पाया जिससे मैं बेहद खुश हूं।’’

इस अनुभवी ऑलराउंडर ने कहा कि वह टेनिस में अपनी पत्नी की सफलता की सराहना करते हैं, क्योंकि यह व्यक्तिगत खेल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सानिया मिर्जा, शोएब मलिक, टेनिस, क्रिकेट, पाकिस्तान क्रिकेट, Sania Mirza, Shoaib Malik, Tennis, Cricket, Pakistan Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com