Shoaib Akhtar prediction on Fastest Balls In Cricket History: शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं. (Fastest ball in cricket) अख्तर ने साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 161.3 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था. अबतक विश्व क्रिकेट में अख्तर का यह रिकॉर्ड कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है. वहीं, अब खुद शोएब अख्तर ने भविष्यवाणी की है और बताया है कि कब और कैसे उनका यह वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट सकता है.
पाकिस्तान के एक यू-ट्यूब चैनल पर अख्तर ने कहा कि, "मैं चाहता हूं कि कोई गेंदबाज आए और मेरा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे. मेरे ख्याल से इसे तोड़ा जा सकता है. मैं आपको बताऊं कि अगर मैं पूरी दुनिया घूमकर लड़के खोजकर लेकर आऊं तो मुझे लगता है कि 6 महीने के अंदर यह रिकॉर्ड टूट जाएगा".
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने आगे कहा, "मैं यकीन दिलाता हूं कि लड़के को मैं ट्रेनिंग दूंगा और वो 6 महीने के अंदर ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अगर मैं दो -तीन हजार लड़के लेकर लाऊं तो मैं रिकॉर्ड तोड़वा दूंगा. मैं आपको सच बता रहा हूं, 160-170kmph की रफ्तार वाले गेंदबाज मैं आपको लाकर दूंगा. और यार अगर कुछ भी न हुआ न तो मैं कम से कम 150 kmph की रफ्तार वाले लड़के आपको लाकर जरूर दे दूंगा.
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने आगे कहा, "एक ही गेंद तो फेंकनी है.. 150 वाले मिल गए तो आईसीसी को तो मेरे पांव धोकर पीने चाहिए. कुछ भी नामुमकिन नहीं है. मुझे लगता है कि इस रिकॉर्ड को तोड़ा जा सकता है. मैं ये भी बता रहा हूं कि अगर मैं अपने समय में और भी ट्रेनिंग करता तो मैं 165 kmph की रफ्तार को भी पार कर जाता."
ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक फेंकी गई टॉप 10 सबसे तेज गेंद, तीसरे और चौथे नंबर पर चौंकाने वाला नाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं