Image credit:Team India Instgram युवराज सिंह की कितनी है नेट वर्थ, जानकर चौंक जाएंगे
Yuvraj Singh Instgram युवराज सिंह
युवराज सिंह ने साल 2000 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए डेब्यू किया था. युवी को भारतीय क्रिकेट का सबसे चमकदार सितारा माना जाता था.
Yuvraj Singh Instgram युवराज सिंह
भारत ने जब वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब जीता था तो युवी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे.
Team India Instgram युवराज सिंह
एक रिपोर्ट के अनुसार युवराज सिंह 296.34 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं.
Yuvraj Singh Instgram युवराज सिंह
युवराज सिंह के पास चंडीगढ़, मुंबई, गोवा, गुड़गांव और दिल्ली में भी कई प्रॉपर्टी हैं. चंडीगढ़ में उनकी हवेली में एक ‘हॉल ऑफ फेम' दीवार भी है, जिसमें उनके पेशेवर करियर से जुड़ी कई यादगार चीजें प्रदर्शित हैं.
Yuvraj Singh Instgram युवराज सिंह
युवराज सिंह के पास लग्जरी कारों का एक बड़ा कलेक्शन है. उनके पास एक बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर, एक लेम्बोर्गिनी मर्सिएलेगो, तीन बीएमडब्ल्यू, एक ऑडी क्यू5 और एक मिनी कूपर कंट्रीमैन है.
Yuvraj Singh Instgram युवराज सिंह
युवराज सिंह भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं, युवी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं
Yuvraj Singh Instgram युवराज सिंह
कैंसर को मात देकर की थी दमदार वापसी- 2011 में कैंसर का पता चलने के बाद युवराज सिंह को कीमोथेरेपी करानी पड़ी, जिससे मैदान पर उनकी शारीरिक क्षमता पर भी असर पड़ा
Yuvraj Singh Instgram युवराज सिंह
ऑलराउंडर खिलाड़ी ने साल 2017 में फिर से वापसी की, तब उन्होंने कटक में इंग्लैंड के खिलाफ 150 रन की पारी खेली, जो उनके वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी साबित हुई.
और देखें
केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज
1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर
रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग
क्लिक करें