विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2012

विदेशी टीमों को पाकिस्तान न बुलाए पीसीबी : शोएब

विदेशी टीमों को पाकिस्तान न बुलाए पीसीबी : शोएब
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यह कहकर फिर नए विवाद को जन्म दिया है कि सुरक्षा कारणों से पीसीबी को विदेशी टीमों को देश में खेलने नहीं बुलाना चाहिए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यह कहकर फिर नए विवाद को जन्म दिया है कि सुरक्षा कारणों से पीसीबी को विदेशी टीमों को देश में खेलने नहीं बुलाना चाहिए। अपने खेलने के दिनों में अक्सर क्रिकेट बोर्ड से टकराव मोल लेने वाले शोएब ने रावलपिंडी में पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तान में विदेशी टीमों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने नहीं बुलाना चाहिए।

उन्होंने कहा, हमारी अवाम ही महफूज नहीं है और देश में जंग चल रही है। ऐसे हालात में टीमों को बुलाना जोखिम भरा होगा। उन्होंने कहा, अगर किसी विदेशी टीम पर फिर हमला हो जाए, तो क्या होगा। मैं पीसीबी को सलाह दूंगा कि विदेशी टीमों को देश में ना बुलाए, क्योंकि हम किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी की स्थिति में नहीं हैं।

बोर्ड के एक अधिकारी ने इस पर कहा कि शोएब को कुछ मसलों की संवेदनशीलता समझनी चाहिए। उन्होंने कहा, हर किसी को पाकिस्तान की जमीनी हकीकतों का इल्म है, लेकिन सरेआम कुछ बातें नहीं की जातीं। लेकिन चूंकि वह रिटायर हो चुका है, लिहाजा उसे अपनी राय जाहिर करने का हक है। हालांकि इससे पीसीबी का कोई भला नहीं होने वाला।

श्रीलंकाई टीम पर मार्च, 2009 में लाहौर पर आतंकी हमला होने के बाद किसी विरोधी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। पीसीबी को अपनी घरेलू शृंखलाएं  संयुक्त अरब अमीरात में खेलनी पड़ी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोएब अख्तर, पाकिस्तान क्रिकेट, पीसीबी, Shoaib Akhtar, Pakistan Cricket, PCB
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com