Shoaib Akhtar on World Best Spin Bowler: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और क्रिकेट की दुनिया में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar on World Best Spin Bowler) ने हाल ही में सकलैन मुश्ताक की जमकर तारीफ की. शोएब ने सकलैन को दुनिया का सबसे महान स्पिन गेंदबाज बताया. सकलैन मुश्ताक को क्रिकेट इतिहास में एक ऐसे स्पिनर के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया. वह 'दूसरा' गेंद के जनक के रूप में जाने जाते हैं और जिसने स्पिन गेंदबाजी में एक नई क्रांति ला दी.
शोएब अख्तर का बयान
शोएब अख्तर ने जी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, "सकलैन मुश्ताक मेरे लिए दुनिया के सबसे महान स्पिन गेंदबाज हैं. उन्होंने न केवल अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट को बदला, बल्कि 'दूसरा' जैसी गेंद का आविष्कार कर इसे एक नई ऊंचाई दी. उनके जैसा स्पिनर दुनिया में दूसरा नहीं हो सकता."
सकलैन मुश्ताक के रिकॉर्ड्स
टेस्ट क्रिकेट:
मैच: 49
विकेट: 208
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 8/164
वनडे क्रिकेट:
मैच: 169
विकेट: 288
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 5/20
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं