
Shoaib Akhtar ने बताया, कहां होना चाहिए एशिया कप
Shoaib Akhtar: एशिया कप (Asia Cup) की मेजबानी को लेकर अबतक कंफ्यूजन बना हुआ है. राजनीति कारणों के चलते भारत पाकिस्तान जाकर एशिया कप नहीं खेलना चाह रहा है तो वहीं पाकिस्तान बोर्ड चाहता है कि भारत को पाकिस्तान आना चाहिए. इसी को लेकर अबतक एशिया कप की मेजबानी (Asia Cup hosts) को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है. अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एशिया कप की मेजबानी कोलेकर अपनी राय दी है और बताया है कि यदि दोनों बोर्ड एशिया कप की मेजबानी को लेकर फैसला ले पाते हैं तो अच्छा होगा कि इसे किसी और देश में शिफ्ट कर देना.
यह भी पढ़ें
Zara Hatke Zara Bachke BO Collection Day 3: क्या पहले वीकेंड में बजट के जितनी कमाई करेगी 'जरा हटके जरा बचके'? 3rd डे कमाए इतने!!
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2: पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग के बाद जरा हटके जरा बचके का बढ़ा दूसरे दिन का आंकड़ा
UP सरकार गांव-गांव में खेल सुविधाएं मुहैया करा रही : योगी आदित्यनाथ
दोहा में इस समय शोएब अख्तर लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेल रहे हैं. वहां अख्तर एशिया लायंस की टीम की ओर से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. ऐसे में ANI की ओर से उनसे एशिया कप की मेजबानी को लेकर सवाल किया तो पूर्व गेंदबाज ने अपनी राय दी. शोएब अख्तर ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि एशिया कप पाकिस्तान में हो, यदि ऐसा नहीं हो पा रहा तो यकीनन श्रीलंका को इसकी मेजबानी मिलनी चाहिए.'
इसके अलावा शोएब ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं चाहता हूं कि एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम पहुंचे, यही नहीं दोनों टीमों के बीच विश्व कप का फाइनल भी होना चाहिए. वर्ल्ड स्टेज में भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर यह कमाल हो जाएगा.'
बता दें कि एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम पहुंची थी, जिसमें श्रीलंका को 23 रन से जीत मिली थी. ऐसे में अब देखना होगा कि बीसीसीआई और पाकिस्तान बोर्ड कब एशिया कप की मेजबानी को लेकर ऑफिशियली फैसला करता है. (ANI के इनपुट के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* जब बीच मैदान में 'नाटू नाटू' गाने के स्टेप्स पर जमकर थिरके हरभजन और सुरेश रैना, Legends League Cricket 2023
* 'EPIC !! ICC Rankings: अश्विन ने एक बार फिर पलट दी बाजी, ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शिखर पर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi