
टी-20 वर्ल्डकप फाइनल (T20 World Cup Final) में पाकिस्तान को इंग्लैंड (PAK vs ENG) ने हरा दिया. पाकिस्तान की हार पर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को ट्रोल किया जिसने खूब सुर्खियां बटोरी, दरअसल, इंग्लैंड से मिली हार के बाद अख्तर ने दिल टूटने वाली इमोजी शेयर की थी जिसपर शमी ने रिएक्ट करते हुए कमेंट किया था. शमी ने अख्तर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, सॉरी ब्रदर, इसे कर्मा कहते हैं'. शमी के इस व्यंग ने खूब सुर्खियां बटोरी, अब शमी के इस ट्वीट पर अख्तर ने भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले के द्वारा कही गई बात को लेकर अपना जवाब दिया है.
अख्तर ने शमी के ट्वीट पर रिएक्ट किया औऱ लिखा, 'और इसे कहते हैं समझदारी भरा ट्वीट. शोएब का इशारा शमी के कर्मा वाले ट्वीट की तरफ था..' दरअसल, जो बातें अख्तर ने लिखा है उसमें भोगले ने पाकिस्तानी गेंदबाज की तारीफ की है, उसमें लिखा है. 'पाकिस्तान को श्रेय दिया जाना चाहिए. 137 रन के लक्ष्य को कुछ टीम ही उस तरह से डिफेंड कर सकती थी, जैसा पाकिस्तान ने किया. बेस्ट बॉलिंग यूनिट'
And this what you call sensible tweet .. pic.twitter.com/OpVypB34O3
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 13, 2022
अख्तर और शमी के बीच हुई व्यंगबाजी वाली ट्वीट ने फाइनल के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था. बता दें कि सेमीफाइनल में जब भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया था तो अख्तर ने भी भारतीय गेंदबाजों पर तंज कसा था और भारतीय गेंदबाजी डिपार्टमेंट को औसत और साधारण गेंदबाजी यूनिट कहा था. जिसके बाद फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद शमी ने ट्वीट कर अख्तर को जवाब देने का काम किया था.
टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल की बात की जाए तो इंग्लैंड ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 137 रन बनाए थे जिसके बाद इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 52 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई.
ये भी पढ़े-
T20 World Cup का चैंपियन बना इंग्लैंड, क्या शाहीन अफरीदी की चोट बनी पाकिस्तान की हार का कारण?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं