विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2013

'शिल्पा शेट्टी ने आईपीएल मैच में लगाया था एक लाख का सट्टा'

'शिल्पा शेट्टी ने आईपीएल मैच में लगाया था एक लाख का सट्टा'
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने आईपीएल के एक मैच में एक लाख रुपये का सट्टा लगाया था। जांच अधिकारियों ने यह भी कहा कि उन्हें शिल्पा के पति और राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा के इस बयान पर भरोसा नहीं है कि वह सट्टेबाजी में एक करोड़ रुपये गंवा चुके हैं। कुंद्रा और शिल्पा ने अपने खिलाफ आरोपों से इनकार किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक वे कुंद्रा से फिर पूछताछ कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर शिल्पा को भी पूछताछ के लिए बुला सकते हैं।

पुलिस ने दो दिन पहले कुंद्रा से 11 घंटे तक पूछताछ की थी। कुंद्रा के कारोबारी साझेदार उमेश गोयनका द्वारा दर्ज एक बयान में शिल्पा और उनके पति के नाम आए। आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग मामले की जांच के दौरान सट्टेबाज गोयनका का बयान दर्ज किया गया।

दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि कुंद्रा जांच का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि कुंद्रा उनकी जांच के केंद्र में नहीं हैं क्योंकि फिलहाल उनके खिलाफ स्पॉट-फिक्सिंग को लेकर कोई सबूत नहीं है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुंद्रा ने पूछताछ के दौरान दावा किया था कि वह आईपीएल के चौथे सीजन में सट्टेबाजी में 50 लाख रुपये, पांचवें सीजन में 40 लाख रुपये और हाल ही में संपन्न छठे सीजन में 12.5 लाख रुपये गंवा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिल्पा शेट्टी, Shilpa Shetty, आईपीएल मैच, IPL, एक लाख का सट्टा, Batting, Spot Fixing, स्पॉट फिक्सिंग