
Shikhar Dhawan With Father video viral: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपने इंस्टा Reels के लिए खूब चर्चा बटोरते हैं. अब धवन एक बार फिर एक नया वीडियो बनाया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, जो वीडियो धवन ने शेयर किया है उसमें वह अपने पिता के साथ दिख रहे हैं. वीडियो इतना मजेदार है कि आप देखेंगे को अपना पेट पकड़ लेंगे. दरअसल वीडियो में धवन और उनके पिता डायलॉगबाजी करते दिख रहे हैं. वीडियो में धवन लिपसींग करते हुए अपना पिता से पूछते हैं. 'मतलब पापा मुझसे पूछे बगैर मेरी शादी कैसे तय कर सकते हो यार'. धवन के इस डायलॉग पर पापा रिएक्ट करते हैं और कहते हैं, 'जैसे तूझसे पूछे बगैर तूझे पैदा किया है.' धवन द्वारा बनाया गया यह वीडियो फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है. वीडियो शेयर कर धवन ने कैप्शन में लिखा, 'पापा खेल गए.'
बता दें कि इससे पहले आईपीएल 2022 के बाद धवन अपने पापा के साथ एक वीडियो शेयर किया था जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था. उस वीडियो में प्लेऑफ से बाहर होने के बाद जब धवन घर आते हैं तो उनके पिता उन्हें लात-घूसे से मारते नजर दिख रहे होते हैं.
धवन द्वारा शेयर किया गया वह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. दूसरी ओर धवन की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया था.
बुमराह की जगह विश्व कप टीम में शामिल हुए मो. शमी, और पाकिस्तान के दौरे पर भारतीय टीम?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं