विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2013

बड़ी हार के बाद वार्न ने ली ऑस्ट्रेलियाई टीम की क्लास

क्रिकेट मसलों पर दिल की बात कहने के लिए मशहूर रहे स्पिन के जादूगर शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से पहले क्रिकेट टेस्ट के बाद बातचीत की। भारत ने इस मैच में आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेन्नई: क्रिकेट मसलों पर दिल की बात कहने के लिए मशहूर रहे स्पिन के जादूगर शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से पहले क्रिकेट टेस्ट के बाद बातचीत की। भारत ने इस मैच में आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। जब सलाह देने की बात हो तो वार्न पीछे नहीं रहते।
पिछले महीने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों की कड़ी आलोचना करने वाले वार्न यहां कमेंटेटर के तौर पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलियाइ टीम की हार के बाद वह तुरंत ही मैदान पर गए और उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बात की। वार्न को अपना क्रिकेट मेंटर मानने वाले कप्तान माइकल क्लार्क, कोच मिकी आर्थर और सहायक कोच स्टीव रिक्सन सहित ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रबंधन के आठ सदस्यों ने इस दिग्गज लेग स्पिनर की बातों को ध्यान से सुना।

स्पिनर नाथन लियोन और जेवियर डोहर्टी ने भी कुछ देर तक उनकी बातों को सुना। वार्न ने बाद में इस बातचीत का ब्योरा देने से इनकार कर दिया। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जब क्लार्क से वार्न की उपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, वार्नी शहर में हैं, मैं पता करूंगा कि वह उपलब्ध रहेगा या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शेन वार्न, ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, Shane Warne, Australian Team, India Vs Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com