
फाइल फोटो
लंदन:
महान स्पिनर शेन वार्न ने रविवार को पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के खत्म होने के घंटों बाद यहां द ओवल की पिच पर कथित तौर पर पेशाब करने के मामले में इंग्लैंड के तीन स्टार खिलाड़ियों को ‘साधारण और अहंकारी’ करार दिया है।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर ये आरोप प्रेस बॉक्स में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पत्रकारों ने लगाए हैं और इस घटना में कथित तौर पर स्टुअर्ट ब्राड, केविन पीटरसन और जिमी एंडरसन शामिल हैं, जिन्होंने शृंखला में इंग्लैंड की 3-0 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
वार्न ने डेली टेलीग्राफ में लिखा, मैदान पर जाकर इस तरह गैर-जरूरी और मूखर्तापूर्ण हरकत करके ओवल की पिच का अपमान करना बेहद साधारण और अहंकारी चीज है। उन्होंने कहा, जब आप छह से आठ हफ्तों की एशेज क्रिकेट जैसी भावुक शृंखला में खेलते हो तो अंत में हमेशा खुद को निराश करने का खतरा रहता है।
वार्न ने कहा, दुर्भाग्य से आजकल जिस तरह लोगों का आकलन किया जाता है उसे देखते हुए सर्वश्रेष्ठ तरीका यह था कि ड्रेसिंग रूम के भीतर जश्न मनाया जाए। उन्होंन कहा, वहां जितने मर्जी समय तक रहिए, जितनी मर्जी शराब पीजिए अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो और अपने टीम के साथियों के साथ इस लम्हें का लुत्फ उठाइए।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर ये आरोप प्रेस बॉक्स में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पत्रकारों ने लगाए हैं और इस घटना में कथित तौर पर स्टुअर्ट ब्राड, केविन पीटरसन और जिमी एंडरसन शामिल हैं, जिन्होंने शृंखला में इंग्लैंड की 3-0 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
वार्न ने डेली टेलीग्राफ में लिखा, मैदान पर जाकर इस तरह गैर-जरूरी और मूखर्तापूर्ण हरकत करके ओवल की पिच का अपमान करना बेहद साधारण और अहंकारी चीज है। उन्होंने कहा, जब आप छह से आठ हफ्तों की एशेज क्रिकेट जैसी भावुक शृंखला में खेलते हो तो अंत में हमेशा खुद को निराश करने का खतरा रहता है।
वार्न ने कहा, दुर्भाग्य से आजकल जिस तरह लोगों का आकलन किया जाता है उसे देखते हुए सर्वश्रेष्ठ तरीका यह था कि ड्रेसिंग रूम के भीतर जश्न मनाया जाए। उन्होंन कहा, वहां जितने मर्जी समय तक रहिए, जितनी मर्जी शराब पीजिए अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो और अपने टीम के साथियों के साथ इस लम्हें का लुत्फ उठाइए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं