
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर शेन वार्न ने कहा कि वह तय नहीं कर सकते कि खेल से कब संन्यास लेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के पांच साल बाद वह घरेलू टी-20 टीम की कप्तानी की तैयारी में जुटे हैं।
43 बरस के लेग स्पिनर वार्न ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। वह 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान बने और खिताब भी जीता।
उन्होंने 2011 में आईपीएल को भी अलविदा कह दिया, लेकिन उसी साल बिग बैश लीग के पहले सत्र में मेलबर्न स्टार्स से जुड़ गए।
वार्न ने मेलबर्न में पत्रकारों से कहा, 2007 में मैने कहा था कि मैं कभी क्रिकेट नहीं खेलूंगा, लेकिन 18 महीने बाद आईपीएल आया। मुझे कप्तान और कोच की भूमिका निभाना दिलचस्प लगा। उन्होंने कहा कि हर बार उन्हें लगता है कि यह उनका आखिरी मैच है, लेकिन फिर कोई दिलचस्प टूर्नामेंट आ जाता है।
उन्होंने कहा, मुझे क्रिकेट से प्यार है और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की हर तरह से मैं मदद करना चाहता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं