महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न इस साल बांग्लादेश में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्वकप से पहले और उसके दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल स्पिन गेंदबाजों को प्रशिक्षित करते नजर आएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस बात की पुष्टि की।
सीए ने अपने बयान में कहा कि वार्न को मुख्य कोच डारेन लेहमैन के सहायक के तौर पर चुना गया है और उनका काम मुख्य तौर पर सलाहकार का होगा, जो स्पिन गेंदबाजों को मदद पहुंचाएंगे।
बांग्लादेश में पिचों की स्थिति को देखते हुए धीमी गति के और स्पिन गेंदबाज ट्वेंटी-20 विश्वकप में अहम किरदार निभाएंगे। सीए ने इसी को देखते हुए इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की ट्वेंटी-20 शृंखला की टीम में गैर-अनुभवी खिलाड़ी जेम्स मुइरहेड को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया है।
लेहमैन भी वार्न की नियुक्ति को लेकर काफी उत्साहित हैं। लेहमैन ने कहा कि वार्न दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान मार्च तक टीम से जुड़ेंगे। लेहमैन ने कहा, मैंने हमेशा से यह माना है कि खास गुणवत्ता पर आधारित कोचिंग से खिलाड़ियों को फायदा होता है। वार्न बोले, मैं अपनी टीम से जुड़कर खुश हूं और दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उसके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं इस टीम को विश्वकप के मद्देनजर विशेष तौर पर तैयार करना चाहता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं