साउथ अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर गई बांग्लादेश ( Bangladesh) की टीम ने कमाल ही कर दिया है. सबको लग रहा था कि एकतरफा ये वनडे सीरीज होने वाली है लेकिन कहानी कुछ और ही साबित हुई. पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हरा दिया है.
A match to remember in the first #SAvBAN ODI.
— ICC (@ICC) March 18, 2022
Read all about the Tigers' historic win in South Africa ⬇️https://t.co/miNHPwnjf5
साउथ अफ्रीका पर बांग्लादेश की जीत की स्क्रिप्ट लिखने में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और तस्कीन अहमद किरदार निभाया. शाकिब ने अपने बल्ले से विस्फोटक पारी खेली तो तस्कीन ने गेंद से अपनी टीम के लिए शानदार काम किया. तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
यह भी पढ़ें- INDW vs AUSW : झूलन गोस्वामी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, मिताली राज के साथ 200 के क्लब में हुईं शामिल
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है. उन्होंने 64 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए हैं. उनके अलावा लिटन दास और यासिर अली ने भी अर्धशतकीय पारिया खेली. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मेहदी हसन के खाते में गई उन्होंने 9 ओवर में चार विकेट हासिल किए. उनके अलावा तस्कीन अहमद ने 3 विकेट हासिल किए.
That winning feeling ????
— ICC (@ICC) March 18, 2022
Bangladesh's 38-run win in Centurion was their first ODI victory on South African soil.#SAvBAN | https://t.co/LBaOXJFA9B pic.twitter.com/WMcO4XGgfn
पहले बल्लेजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 314 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 48 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 276 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की अफ्रीका की धरती पर ये पहली वनडे जीत है.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं