हेलिकॉप्टर क्रैश में बाल-बाल बचे बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन और उनकी पत्नी

हेलिकॉप्टर क्रैश में बाल-बाल बचे बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन और उनकी पत्नी

खास बातें

  • दंपति को कोक्स बाजार में उतारने के बाद हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश
  • हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 4 अन्य घायल
  • अल हसन बोले हादसे से काफी शॉक्ड हैं, लेकिन विस्तार से नहीं बता सकते
ढाका:

बांग्लादेश के क्रिकेटर व ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और उनकी पत्नी उम्मी अहमद शिशिर शुक्रवार को एक हवाई हादसे में बाल-बाल बच गए. शाकिब और उनकी पत्नी के साथ यह हादसा उस समय हुआ, जब हेलिकॉप्टर इस दंपति को कोक्स बाजार में उतारने के बाद क्रैश हो गया.

29 वर्षीय अल हसन ने कहा कि वह इस हादसे से काफी शॉक्ड हैं. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 4 अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा, "मैं ठीक हूं, लेकिन हेलिकॉप्टर के क्रैश करने की खबर सुनकर शॉक्ड हो गया हूं. लेकिन मैं आपको इसके क्रैश के बारे में कुछ भी नहीं बता सकता क्योंकि मैं उस समय शूटिंग में बिजी था." 

गौरतलब है कि यह हेलिकॉप्टर क्रिकेटर शाकिब और उनकी पत्नी को रॉयल ट्युलिप समुद्री रिजॉर्ट में एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में छोड़ने के एक घंटे बाद ढाका से वापस लौटते समय इनानी बीच के पास दुर्घटना का शिकार हो गया.

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com