विज्ञापन
This Article is From May 07, 2013

वानखेड़े से दूर रहना ही उचित समझा शाहरुख ने

वानखेड़े से दूर रहना ही उचित समझा शाहरुख ने
मुंबई क्रिकेट संघ के पांच साल के प्रतिबंध में किसी तरह की नरमी बरतने से इनकार के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान वानखेड़े स्टेडियम में नहीं आए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुंबई क्रिकेट संघ के पांच साल के प्रतिबंध में किसी तरह की नरमी बरतने से इनकार के कारण कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान वानखेड़े स्टेडियम में नहीं आए।

इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने ट्वीट करके इसपर अपनी निराशा जताई। उन्होंने लिखा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि टीम का मालिक आईपीएल का मैच नहीं देख पाया।’

पता चला है कि मैच से पहले शाहरुख ने टीम होटल जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दी। एमसीए ने सोमवार को ही स्थानीय पुलिस स्टेशन से कहा था कि वह शाहरुख को स्टेडियम में नहीं घुसने दें।

पिछले साल सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प के बाद एमसीए ने शाहरुख पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था। इस वजह से वह वानखेड़े स्टेडियम सहित एमसीए के अन्य परिसरों में नहीं जा सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वानखेड़े, Wankhede Stadium, Shahrukh Khan, शाहरुख खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com