विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2013

वेस्ट इंडीज दौरे के लिए पाक टीम के संभावितों में अफरीदी शामिल

कराची: पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने शोएब मलिक, कामरान अकमल और इमरान फरहत की सीनियर तिकड़ी को वेस्ट इंडीज के क्रिकेट दौरे के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर रखने का फैसला किया।

चयनकर्ताओं ने अनुभवी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी और यूनुस खान को इस सूची में जगह दी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की असफलता को देखते हुए चयनकर्ताओं ने यह फैसला किया है।

बोर्ड से जुड़े विश्वस्त सूत्र ने पीटीआई से कहा कि 20-सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंप दी गई है। पाकिस्तानी टीम वेस्ट इंडीज दौरे के लिए 7 जुलाई को रवाना होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज, शाहिद अफरीदी, पीसीबी, Pakistan Cricket Team, Pakistan Vs West Indies, PCB, Shahid Afridi