विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

दुबई में पाकिस्तान के 25 कैदियों को बचाने के लिए आगे आए शाहिद अफरीदी

दुबई में पाकिस्तान के 25 कैदियों को बचाने के लिए आगे आए शाहिद अफरीदी
दुबई की जेलों में छोटे वित्तीय अपराधों के लिए बंद 25 पाकिस्तानी कैदियों को छुड़ाने के लिए 21 हजार डॉलर देंगे अफरीदी
दुबई: मानवतावादी कदम उठाते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी दुबई की जेलों में छोटे मोटे वित्तीय अपराधों के लिए बंद अपने देश के 25 कैदियों को छुड़ाने के लिए 21 हजार डॉलर देंगे. दुबई पुलिस ने बताया कि अफरीदी के इनका वित्तीय जुर्माना देने के बाद पाकिस्तान के 25 कैदियों को दुबई की जेलों से छोड़ दिया जाएगा.

'खलीज टाइम्स' ने दुबई पुलिस के मानवाधिकार महानिदेशालय के महानिदेशक डॉ मोहम्मद अल मुर्र के हवाले से कहा कि अफरीदी ने छोटे मोटे वित्तीय अपराधों के दोषी कैदियों की रिहाई के लिए भुगतान की पेशकश की है. पुलिस ने बताया कि कैदियों की रिहाई के लिए अफरीदी 80,000 दिरहम (21,781 डॉलर) का भुगतान करेंगे.

रिपोर्ट के अनुसार अफरीदी ने दुबई पुलिस से कहा है कि वह अधिक कैदियों की रिहाई में मदद के लिए अगली बार दो लाख दिरहम का भुगतान करेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद अफरीदी, दुबई, पाकिस्तानी कैदी, क्रिकेट, पाकिस्तान, Shahid Afridi, Dubai, Pakistani Prisoners, Cricket, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com