Shaheen Afridi: बांग्लादेश (BAN vs PAK) के खिलाफ मैच में तंजीद हसन को आउट करते ही शाहीन अफरीदी ने वनडे में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. शाहीन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं. शाहीन ने मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्टार्क ने 52 मैच में 100 वनडे विकेट (100 ODI Wicket) हासिल किए थे. वहीं, शाहीन ने ऐसा कारनामा सिर्फ 51 मैच में कर दिखाया है. ओवरऑल वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड संदीप लामिछाने के नाम हैं. संदीप लामिछाने ने 42 मैच में 100 वनडे विकेट हासिल किए थे.
वनडे में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज़ गेंदबाज़ (मैचों के अनुसार)
51 - शाहीन अफरीदी
52 - मिचेल स्टार्क
54 - शेन बॉन्ड
54 - मुस्तफिजुर रहमान
55 - ब्रेट ली
Welcome to 💯 wicket club @iShaheenAfridi well done
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 31, 2023
100 wickets in 51 matches for Shaheen Afridi, the quickest fast bowler ever to this milestone in ODIs. Mitchell Starc held the record previously with 100 wickets in 52 matches. #CWC23
— Mazher Arshad (@MazherArshad) October 31, 2023
यह भी पढ़ें: Jos Buttler: "मुझे यकीन नहीं था कि..." टीम इंडिया के हाथों हार के बाद 'उदास' हुए कप्तान बटलर का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत
संदीप लामिछाने ने 42 मैच में 100 विकेट पूरे किए थे. राशिद खान ने 44 मैच में तो वहीं अब शाहीन ने 51 मैच में 100 वनडे विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है. मिचेल स्टार्क ने 52 मैच में तो वहीं सकलैन मुश्ताक ने 53 मैच में 100 वनडे विकेट लेने का कमाल किया था.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का परफॉर्मेंस औसत ही रहा है. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. वहीं, इस मैच में यदि बांग्लादेश मैच हार जाता है तो सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो जाएगा.
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिट्टन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं