Shaheen Afridi reached Kaaba: लगातार विवादों में चल रहे पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इस तस्वीर में वह उमराह के लिए मक्का में नजर आ रहे हैं. 24 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी इस तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ''अल्हम्दुलिल्लाह. काबे की रोनक-काबे का मंजर. अल्लाहु अकबर-अल्लाहु अकबर.''
शाहीन अफरीदी का पोस्ट
Alhamdulillah
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) July 14, 2024
Ka'abe ki ronak - Ka'abe ka manzar 🕋
Allahu Akbar - Allahu Akbar pic.twitter.com/Q94nqjM1RT
शाहीन अफरीदी के इस पोस्ट पर फैंस भी अपना विचार साझा कर रहे हैं. @Unspoken_Echoes नाम एक यूजर ने लिखा है, ''अल्लाह से दुआ करो की हिदायत दे और टीम को तोड़ने से बचाए. जो रिश्तों को तोड़ता है अल्लाह उसे नापसंद करते हैं.
Allah se dua Karo ki hidayat de
— Unspoken Echoes (@Unspoken_Echoes) July 14, 2024
Aur team ko todne se bachaye
Jo rishton ko todta hai Allah ussay napasand krta hai
@moiz_sports नाम के क्रिकेट प्रेमी ने शाहीन को बधाई देते हुए लिखा है, ''शाहीन अफरीदी को उमरा करने की बधाई. उम्मीद है कि आप भविष्य में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए चमत्कार करेंगे. क्रिकेट प्रशंसक शाहीन अफरीदी के प्रदर्शन की आलोचना नहीं कर सकते. भले ही वह लगातार 3-4 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन न कर पाएं, लेकिन फिर भी वह पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.''
Congratulations Shaheen Afridi on performing Umrah. Hopefully you will do wonders for Pakistan Cricket in future. Cricket fans cannot criticise Shaheen Afridi's performance. Even if he does not perform in 3-4 series continuously, he is still the best bowler of Pakistan
— Sports syncs (@moiz_sports) July 14, 2024
@Staunchinsaafi नाम के शख्स ने लिखा है, ''माशाल्लाह मुबारक शाहीन. अल्लाह आपकी उमराह अपनी बारगाह में कबूल करें. आमीन.''
Mashallah Mubarak Shaheeena
— Staunch Insafian (@Staunchinsaafi) July 14, 2024
Allah Apka Umrah Apni Bargah Mein Qabool Kary Ameen ♥️
बता दें हाल ही में शाहीन अफरीदी के खिलाफ टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और सहायक कोच अजहर महमूद ने पीसीबी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अफरीदी का व्यवहार साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्टिंग स्टाफ के खिलाफ ठीक नहीं है. जिसकी वजह से टीम का माहौल अलग-थलग पड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें- ''मैं ही था जिसने उसे'', सौरव गांगुली को खूब पड़ी थी गाली, रोहित शर्मा पर लिया था बड़ा फैसला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं