मुंबई:
एमसीए अधिकारियों के साथ झगड़े और बदसलूकी के आरोप के बाद शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। एमसीए अध्यक्ष विलासराव देशमुख के मुताबिक चूंकि शाहरुख को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं, और उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था, इसलिए उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला आमराय से लिया गया। उन्होंने हालांकि कहा कि वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी।
दूसरी ओर, इस मसले पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मुद्दे पर उस वक्त बंटे हुए नज़र आए, जब आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि एमसीए को इस प्रकार का प्रतिबंध लगाने की सिर्फ सिफारिश करने का हक है, और एमसीए का यह फैसला तब तक लागू नहीं हो सकता, जब तक बीसीसीआई उसे मंजूर न कर दे, यानि आखिरी फैसला बीसीसीआई का ही होगा।
उधर, शाहरुख खान के मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ हुए झगड़े के मामले में मुंबई पुलिस आज कुछ और लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को अभी तक पूरे बवाल का सीसीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिला है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल शाहरुख के खिलाफ धारा 326, जो मारपीट और धमकाने से जुड़ी धारा है, के तहत शिकायत दर्ज की है।
दूसरी ओर, इस मसले पर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मुद्दे पर उस वक्त बंटे हुए नज़र आए, जब आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि एमसीए को इस प्रकार का प्रतिबंध लगाने की सिर्फ सिफारिश करने का हक है, और एमसीए का यह फैसला तब तक लागू नहीं हो सकता, जब तक बीसीसीआई उसे मंजूर न कर दे, यानि आखिरी फैसला बीसीसीआई का ही होगा।
उधर, शाहरुख खान के मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ हुए झगड़े के मामले में मुंबई पुलिस आज कुछ और लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को अभी तक पूरे बवाल का सीसीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिला है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल शाहरुख के खिलाफ धारा 326, जो मारपीट और धमकाने से जुड़ी धारा है, के तहत शिकायत दर्ज की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं